अमृतसर के सचखंड श्री दरबार साहिब को लगातार तीसरे दिन बम धमाके की ईमेल धमकी मिलने से पंजाब में हड़कंप मच गया है. यह पवित्र स्थल, जहां रोज़ाना लाखों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं, लगातार धमकी भरे ईमेल्स के निशाने पर है. प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक, सभी अलर्ट पर हैं.
ईमेल में दी गई धमकियों के बाद बीएसएफ की बम स्क्वॉड टीम, डॉग स्क्वायड और अमृतसर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है.
तीन दिनों में तीसरी बार धमकी मिलने से अमृतसर और पूरे पंजाब में खौफ का माहौल है. सोमवार को पहली बार श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद से प्रतिदिन नए ईमेल्स आ रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि परिसर की पाइपलाइनों में RDX भर दिया गया है और कभी भी बड़ा धमाका हो सकता है.
ताजा ईमेल में दावा किया गया है कि श्री दरबार साहिब के अंदर की पाइपलाइन में RDX बिछा दिया गया है और एक भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. इस ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासनिक अमला चौकन्ना हो गया है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और जांच टीमें पूरे परिसर को खंगालने में जुटी हैं.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री दरबार साहिब के सभी प्रवेश द्वार, परिक्रमा क्षेत्र, लंगर हॉल और सरायों में टास्क फोर्स को तैनात कर दिया है. SGPC के अनुसार, "श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
अमृतसर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल संदिग्ध ईमेल की टेक्निकल ट्रैकिंग की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले को गंभीर आतंकी चुनौती के तौर पर लिया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है.
सचखंड श्री दरबार साहिब न सिर्फ सिखों का बल्कि पूरे देश का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है. ऐसे पवित्र स्थल को निशाना बनाना समाज में भय फैलाने का कुत्सित प्रयास है. प्रशासन और आम नागरिक मिलकर ऐसी साजिशों को विफल करने के लिए एकजुट हैं.