पंजाब और हरियाणा सहित पूरे देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले लोग सिर्फ फोन या एसएमएस से ठगे जाते थे, मगर अब व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप पर नया जाल फैलाया जा रहा है। ठग आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज भेजते हैं, जिसमें मोटे मुनाफे का वादा किया जाता है। वे कहते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी या किसी खास ऑनलाइन फंड में निवेश कीजिए और कुछ ही दिनों में दोगुना-तिगुना पैसा कमा लीजिए।
सबसे पहले वे आपको टेलीग्राम पर जोड़ते हैं, फिर किसी “सीक्रेट इन्वेस्टमेंट ग्रुप” में ऐड करते हैं। ग्रुप में फर्जी स्क्रीनशॉट और नकली कमाई के ग्राफ़ दिखाए जाते हैं ताकि आपको लगे कि बाकी लोग सच-मुच रोज़ हज़ारों रुपये कमा रहे हैं। इसके बाद वे एक लिंक या ऐप डाउनलोड करने को कहते हैं, जो असली दिखने के लिए बड़े ब्रांड जैसा लोगो और चमक-दमक वाला इंटरफ़ेस रखता है। आप झांसे में आकर लिंक पर क्लिक करते हैं, ऐप इंस्टॉल करते हैं और उसमें अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल, केवाईसी डिटेल और आखिर में बैंक या यूपीआई से जुड़ी जानकारी भर देते हैं।
बस यहीं से ठगी का असली खेल शुरू होता है। जैसे ही आप ऐप में पैसे ट्रांसफ़र करते हैं, स्क्रीन पर दिखता है कि आपका बैलेंस बढ़ गया है और ग्राफ़ ऊपर जा रहा है। आपको लगता है पैसा सच में बढ़ रहा है, जबकि असल में वह रकम सीधे ठगों के खाते में चली जाती है। कुछ दिनों बाद जब आप पैसे निकालने की कोशिश करते हैं, ऐप या वेबसाइट “टेक्निकल इश्यू” बताकर बंद हो जाती है। ग्रुप के सारे मेंबर गायब, एडमिन ऑफलाइन और आपका पैसा हवा हो चुका होता है।
साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा बताते हैं कि ठग अक्सर विदेशों में बैठकर यह रैकेट चलाते हैं। भारत में सस्ते सिम कार्ड और नकली दस्तावेज़ लेकर वे नए-नए नंबर खरीदते हैं ताकि पुलिस तक पहुँचना मुश्किल हो। अगर कोई शिकायत भी करे तो जांच एजेंसियों को असली आरोपियों तक पहुँचना आसान नहीं रहता, क्योंकि सारा पैसा कई चैनलों से घुमाते हुए बाहर भेज दिया जाता है।
किसी अनजान लिंक या ऐप पर तुरंत क्लिक न करें।
जल्दी और भारी मुनाफे के वादों पर यक़ीन न करें—कोई भी सही निवेश धीरे-धीरे बढ़ता है।
व्हाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप में मांगी गई निजी जानकारी और पासवर्ड बिल्कुल न दें।
साइबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने में तुरंत शिकायत करें अगर ठगी का शक हो।
दो-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन और मजबूत पासवर्ड रखें, ताकि खाते पर अतिरिक्त सुरक्षा रहे।
ऑनलाइन “सोना” बेचने वाले ज्यादातर लोग सिर्फ आपका बैंक अकाउंट खाली करना चाहते हैं। थोड़ा सा सजग रहें, हड़बड़ी में कोई फैसला न लें और जब भी बड़ा निवेश करना हो, पहले किसी भरोसेमंद वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।