दिल्ली में बुधवार को ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 का आयोजन हुआ, जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रांड्स एंड सोर्सिंग लीडर्स (BSL) ने किया था। इसमें देश-विदेश के बिजनेस एक्सपर्ट, स्टार्टअप्स और उद्यमी शामिल हुए।
मुख्य कार्यक्रम में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के एमडी कुंदन कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने बिहार में टेक्सटाइल और स्टार्टअप्स को लेकर किए जा रहे इनोवेशन के बारे में बताया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भर, इनोवेटिव और दुनियाभर से सहयोग करने वाला देश बन चुका है। “मेड इन इंडिया” सिर्फ एक टैग नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हुनर और आत्मनिर्भर सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसी सोच के साथ 7 अगस्त को 'हैंडलूम डे' मनाने जा रही है ताकि भारतीय हथकरघा को दुनिया में नई पहचान मिल सके।
रेखा गुप्ता ने समिट में बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए टेक्सटाइल और स्टार्टअप मॉडल्स की तारीफ करते हुए कहा, “बिहार की तो बात ही कुछ और है।” उन्होंने BIADA के पवेलियन का भी दौरा किया और वहां लगे स्टॉल्स को देखा।
सीएम ने बताया कि दिल्ली में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में सुरक्षित माहौल में काम करने की आज़ादी दी जा रही है। साथ ही व्यापारियों की भलाई के लिए ‘ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड’ बनाया गया है। सरकार का मकसद है कि दिल्ली में हर कोई—चाहे छोटा दुकानदार हो या बड़ा व्यापारी—आसानी और सम्मान के साथ व्यापार कर सके।
समिट में “The Next Global Hub for Sustainable Fashion” नाम की चर्चा में कुंदन कुमार ने बिहार को दुनिया का नया फैशन हब बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में पारंपरिक शिल्प, टेक्सटाइल, ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस के लिए बेहतरीन मौके हैं। यहां सस्ती लेबर, कच्चा माल और सरकार की अच्छी नीतियां मौजूद हैं। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे बिहार में निवेश करने पर गंभीरता से विचार करें।