Logo

AAP सरकार का बड़ा फैसला – अब तक 50,000 से ज़्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

पंजाब सरकार ने वन विभाग के 378 कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी देने का ऐलान किया है. वर्षों से ये कर्मचारी बिना स्थायी वेतन व सुविधाओं के काम कर रहे थे. वन मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में लिया गया है और जल्द ही सभी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

👤 Sagar 01 Jun 2025 11:27 AM

जिस जंगल को उन्होंने सालों संभाला, जिस जमीन की हर हरियाली में उनका पसीना बहा, वहीं अब जाकर उन्हें उनका हक मिला है. पंजाब सरकार ने वन विभाग में सालों से संविदा पर काम कर रहे 378 कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति देने का ऐलान किया है. ये वही लोग हैं जिन्होंने बिना स्थायी वेतन, बिना भविष्य की गारंटी के, दिन-रात एक कर दिया. अब उन्हें ‘सरकारी कर्मचारी’ का तमगा मिला है.

वन मंत्री लाल चंद कटारूचक ने खुद यह ऐलान किया और कहा कि पिछली सरकारों ने इन मेहनती लोगों को सालों तक टालते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल से आज उन्हें न्याय मिला. 'हमने वादा किया था बदलाव का, अब वो ज़मीन पर उतर रहा है,'- कटारूचक. मंत्री ने बताया कि जल्द ही खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान इन सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. ये केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि 378 घरों की सांसों में स्थायित्व का नाम है.

पॉलिटिकल पेंच भी आया सामने

कटारूचक ने कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि ये पार्टियां हमेशा ‘कच्चे काम, पक्के वादे’ करती रहीं, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया. आज जो लोग सरकारी सेवक बने हैं, वो असल में बीते दशक की अनदेखी का शिकार थे.

अब तक 50 हज़ार सरकारी नौकरियां

मंत्री के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब तक 50,000 से ज्यादा नौकरियां युवाओं को दी जा चुकी हैं. रोज़ाना कोई न कोई विभाग में नई भर्ती या नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है.

वन विभाग को मिले पंख

378 कर्मियों की नियमित नियुक्ति से विभाग में नई ऊर्जा और जवाबदेही का संचार होगा. अब ये कर्मचारी और ज्यादा आत्मविश्वास से काम कर सकेंगे, जिससे पंजाब के जंगलों और पर्यावरण सुरक्षा को भी फायदा पहुंचेगा.