Logo

RCB से टकराने कौन जाएगा? मोदी स्टेडियम में आज होगी जंग-ए-आखिरी! क्वालीफ़ायर में बारिश की संभावना

IPL Pitch Report Ahmedabad: 1 जून को IPL 2025 का दूसरा क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी,

👤 Sagar 01 Jun 2025 11:45 AM

IPL Pitch Report Ahmedabad: रविवार, 1 जून को IPL 2025 का दूसरा क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी, वह 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ फाइनल खेलेगी.

टीमों की स्थिति- पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में करारी 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, लिहाजा टीम इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स को 20 रन से हराकर इस मैच में जगह बनाई है, और अब वो उसी लय को कायम रखना चाहेंगे.

पिच रिपोर्ट- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद-

इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जा रही है. इस सीजन अब तक यहां 14 मुकाबले हुए हैं जिनमें 9 बार स्कोर 200 के पार गया है. टॉस जीतने वाली टीम संभवत- पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में ओस का असर देखा जा सकता है.

मौसम रिपोर्ट – अहमदाबाद-

मैच की शुरुआत में तापमान लगभग 35°C रहेगा और अंत तक 31°C तक आ जाएगा-

नमी 48% से 56% के बीच रह सकती है.

आसमान साफ़ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम – आईपीएल आंकड़े- कुल मैच- 42

पहले बल्लेबाज़ी में जीत- 21

बाद में बल्लेबाज़ी में जीत- 21

औसत पहला स्कोर- 176.35

सबसे बड़ा स्कोर- 243/5

सबसे कम स्कोर- 89

सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य- 204 रन

सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी- 129 रन (शुभमन गिल)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी- 5 विकेट/10 रन (मोहित शर्मा)

पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड – अहमदाबाद-

मैच खेले- 6

जीते- 3

हारे- 2

टाई- 1

सर्वाधिक स्कोर- 243 रन

मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड – अहमदाबाद-

मैच खेले- 6

जीते- 1

हारे- 5

सर्वाधिक स्कोर- 178 रन

आमने-सामने का रिकॉर्ड (हेड-टू-हेड)- कुल मैच- 32

पंजाब किंग्स जीते- 15

मुंबई इंडियंस जीते- 17

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा मिशेल सैंटनर,ट्रेंट बोल्ट,जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्वनी कुमार.

पंजाब किंग्स में प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैश्याक.