Logo

भगवंत मान का एलान- '19 जून को झाड़ू चलेगा और पंजाब बोलेगा, इनकलाब ज़िंदाबाद!

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘झाड़ू’ का बटन दबाना खुद को कामयाब बनाना है. उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा.

👤 Sagar 15 Jun 2025 05:52 PM

पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में इस वक्त सियासी तापमान चरम पर है और मैदान में सबसे गरम तेवर अगर किसी के हैं तो वो हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान के. 'आप' के स्टार प्रचारक और पंजाब के दमदार नेता भगवंत मान ने सोशल मीडिया से लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक. हर मंच से लोगों को सीधा संदेश दिया है -“AAP को वोट दो, मतलब खुद को जिताओ.

सीएम भगवंत मान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आम आदमी पार्टी को वोट देने का मतलब है, अपने आप को वोट देना. 19 तारीख को झाड़ू वाले बटन को दबाकर खुद को कामयाब बनाएं और लुधियाना के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें.” मतलब सीधा है वोट झाड़ू को दो, काम खुद का बनेगा. मान ने ये भी जोड़ा कि चुनाव चिन्ह भी बैलेट में पहले नंबर पर और नतीजों में भी सबसे आगे रहेगा। मान का ये बयान जितना सधा हुआ था, उतना ही आत्मविश्वास से लबरेज़ भी.

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो ये सीट इस साल जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. अब मैदान में 14 उम्मीदवार हैं, लेकिन असली टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही है. ‘आप’ ने इस बार अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, और भगवंत मान उनके लिए दिल खोलकर प्रचार कर रहे हैं.

CM ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए वार्ड 60 और 62 की जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों का आभार जताया कि वे भारी संख्या में ‘स्वेच्छा’ से पहुंचे. उन्होंने कहा, कि “लुधियाना पश्चिम के वोटर सरकार का महत्व समझते हैं। वे जानते हैं कि तेज़ विकास के लिए सही पार्टी का साथ देना जरूरी है. 19 जून को ‘आप’ को भारी वोटों से जिताइए और इलाके की तरक्की की गारंटी पाइए।”