दिल्ली और बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को बेंगलुरु के करीब 40 स्कूलों और दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को ईमेल के ज़रिए धमकियाँ भेजी गईं। इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
दिल्ली में जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें सिविल लाइंस का सेंट जेवियर्स स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी का अभिनव पब्लिक स्कूल और द सॉवरेन स्कूल शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियाँ मिल रही हैं।
बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी इलाके के कुछ निजी स्कूलों को भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले। इन मेल में लिखा था कि स्कूल के अंदर टीएनटी बम लगाया गया है और इसमें बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।
ईमेल एक अजीब पते – roadkill333@atomicmail.io – से भेजा गया और इसमें लिखा था: "आप सभी को तकलीफ उठानी पड़ेगी। मुझे अपनी ज़िंदगी से नफरत है।"
पुलिस ने बताया कि इस हफ्ते पूरे देश में लगभग 100 स्कूलों को ऐसी धमकियाँ मिली हैं, जिनमें दिल्ली के 60 स्कूल भी शामिल हैं। पहले भी मिली धमकियाँ फर्जी निकली थीं, लेकिन उन्हें डार्क वेब और वीपीएन जैसे छुपे हुए इंटरनेट नेटवर्क से भेजा गया था, इसलिए भेजने वाले को पकड़ना बहुत मुश्किल हो रहा है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "डार्क वेब पर किसी को पकड़ना ऐसा है जैसे शीशे से भरे कमरे में किसी परछाईं को पकड़ने की कोशिश करना। जिस वक्त लगता है कि सुराग मिल गया, वो तुरंत गुम हो जाता है।"