Logo

₹1.35 लाख वाला iPhone 17 Pro अब सिर्फ ₹85,700 में! Amazon सेल में ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा

Amazon Great Republic Day Sale: इस सेल में iPhone 17 Pro भारी छूट के साथ मिल रहा है. Prime डिस्काउंट, पुराने iPhone के एक्सचेंज और SBI कार्ड ऑफर के बाद इसकी कीमत ₹1,34,900 से घटकर सिर्फ ₹85,700 रह गई है.

👤 Ashwani Kumar 17 Jan 2026 01:55 PM

iPhone 17 Pro Sale Price: नया iPhone खरीदना हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन जब कोई महंगा iPhone भारी छूट के साथ मिले, तो उत्साह और बढ़ जाता है. सितंबर 2025 में एप्पल ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी. लॉन्च के समय iPhone 17 Pro की कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन अब अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में यह फोन पहले से कहीं सस्ते में मिल रहा है.

अमेजन की इस सेल में डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डील मिलाकर iPhone 17 Pro को ₹85,700 तक खरीदा जा सकता है. खास बात यह है कि Amazon Prime मेंबर्स को इस डील का सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है.

अमेजन पर iPhone 17 Pro की पूरी डील समझिए

भारत में iPhone 17 Pro (256GB) की असली कीमत ₹1,34,900 है. लेकिन अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान Prime मेंबर्स को इस पर सीधा ₹6,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इस छूट के बाद फोन की कीमत घटकर ₹1,28,400 रह जाती है.

इसके बाद आता है एक्सचेंज ऑफर, जो इस डील को और शानदार बना देता है. अगर आपके पास iPhone 15 Pro (1TB) है और वह अच्छी हालत में है, तो अमेजन उस पर ₹39,200 तक का एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है. एक्सचेंज लगाने के बाद iPhone 17 Pro की कीमत घटकर ₹89,200 हो जाती है.

अब आखिरी और सबसे जरूरी फायदा है बैंक ऑफर. अगर आप इस फोन का पेमेंट SBI Credit Card से करते हैं, तो आपको ₹3,500 का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है. इस तरह सभी ऑफर मिलाकर iPhone 17 Pro की अंतिम कीमत सिर्फ ₹85,700 रह जाती है.

iPhone 17 Pro का डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

iPhone 17 Pro में 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जो बहुत ही शार्प और ब्राइट है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्क्रीन स्क्रॉल करना बेहद स्मूद लगता है. तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है, क्योंकि इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है.

फोन में नया Apple A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जो पहले से ज्यादा तेज और पावरफुल है. इसमें 12GB RAM मिलती है, जिससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग बिना किसी रुकावट के होती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 का सपोर्ट भी है.

कैमरा भी है जबरदस्त

iPhone 17 Pro का कैमरा सेटअप भी काफी दमदार है. इसमें पीछे की तरफ तीन 48MP कैमरे दिए गए हैं. नया टेलीफोटो कैमरा 8x ऑप्टिकल ज़ूम और 40x डिजिटल ज़ूम देता है. वहीं, सामने की तरफ 18MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.

अगर आप लंबे समय से नया iPhone लेने का सोच रहे थे, तो अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आपके लिए शानदार मौका है. सही कार्ड, एक्सचेंज और Prime मेंबरशिप के साथ आप iPhone 17 Pro जैसे प्रीमियम फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह डील खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो Apple का लेटेस्ट और पावरफुल iPhone लेना चाहते हैं.