T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि वह भारत में अपने मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है. शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक में BCB ने अपनी इस स्थिति को दोहराते हुए भारत की बजाय श्रीलंका में मैच आयोजित कराने की औपचारिक मांग रखी.
BCB ने भारत में खेलने से इनकार करते हुए 'सुरक्षा चिंताओं' का हवाला दिया है. यह विवाद उस वक्त और गहरा गया, जब IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला BCCI के निर्देशों के बाद लिया गया, जिसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच तनाव और बढ़ गया.
ICC और BCB के बीच इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड अपने फैसले पर अडिग नजर आ रहा है. ICC के बार-बार अनुरोध के बावजूद BCB ने स्पष्ट कर दिया कि वह भारत यात्रा पर अपना रुख नहीं बदलेगा. अब ICC अगले हफ्ते आंतरिक विचार-विमर्श के बाद इस मसले पर अंतिम फैसला सुना सकता है.
इस गतिरोध को सुलझाने के लिए BCB ने एक वैकल्पिक प्रस्ताव भी ICC के सामने रखा है. बोर्ड ने सुझाव दिया है कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप्स की अदला-बदली कर दी जाए, जिससे बांग्लादेश अपने सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में खेल सके. प्रस्ताव के मुताबिक, बांग्लादेश को ग्रुप C में शामिल किया जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप B में शिफ्ट किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को पहले से ही कोलंबो और पल्लीकेले में आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं. वहीं, बांग्लादेश फिलहाल ग्रुप B में है, जहां उसे कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड से भिड़ना है और मुंबई में नेपाल के खिलाफ मैच खेलना तय है.
BCB की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि 'चर्चा के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने की अपनी औपचारिक मांग को दोहराया. बोर्ड ने टीम, बांग्लादेशी प्रशंसकों, मीडिया और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार के विचार और चिंताएं भी आईसीसी के सामने रखीं. बयान में यह भी बताया गया कि बैठक का माहौल सकारात्मक और पेशेवर रहा “कम से कम लॉजिस्टिक बदलाव के विकल्पों पर चर्चा”
BCB ने आगे कहा कि 'चर्चाएं रचनात्मक, सौहार्दपूर्ण और पेशेवर माहौल में हुईं, जिसमें सभी पक्षों ने संबंधित मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. अन्य बिंदुओं के साथ-साथ, न्यूनतम लॉजिस्टिक बदलावों के जरिए समाधान निकालने के विकल्प के रूप में बांग्लादेश को किसी अन्य ग्रुप में स्थानांतरित करने की संभावना पर भी चर्चा की गई.” इससे साफ है कि ICC भी समाधान निकालने के विकल्पों पर विचार कर रहा है.
ICC प्रतिनिधिमंडल में गौरव सक्सेना (जनरल मैनेजर, इवेंट्स एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) और एंड्रयू एफग्रेव (जनरल मैनेजर, इंटेग्रिटी यूनिट) शामिल थे. गौरव सक्सेना वीजा में देरी के चलते वर्चुअली बैठक में जुड़े, जबकि एंड्रयू एफग्रेव बैठक में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे. BCB की ओर से अध्यक्ष एमडी अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष एमडी शकावत हुसैन और फारूक अहमद, क्रिकेट ऑपरेशंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन और CEO निजाम उद्दीन चौधरी बैठक में शामिल हुए.