Logo

लोहड़ी पर लगा करोड़ों का दांव, A 327706 के बाद किसे-किसे मिले लाखों-करोड़ों- जानें सबकुछ

लोहड़ी बंपर लॉटरी 2026 का ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. इस बार 10 करोड़ रुपये का पहला इनाम टिकट नंबर A 327706 को मिला है. लोहड़ी के खास मौके पर आयोजित इस बंपर ड्रॉ में कुल 23 करोड़ रुपये से ज्यादा के इनाम रखे गए थे. शनिवार, 17 जनवरी 2026 को घोषित नतीजों में दूसरे और तीसरे इनाम समेत कई अन्य लकी टिकट नंबर भी सामने आए हैं.

👤 Saurabh 17 Jan 2026 07:45 PM

पंजाब स्टेट लोहड़ी बंपर लॉटरी 2026 का ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. इस बार 10 करोड़ रुपये का पहला इनाम टिकट नंबर A 327706 को मिला है. लोहड़ी के खास मौके पर आयोजित इस बंपर ड्रॉ में कुल 23 करोड़ रुपये से ज्यादा के इनाम रखे गए थे. शनिवार, 17 जनवरी 2026 को घोषित नतीजों में दूसरे और तीसरे इनाम समेत कई अन्य लकी टिकट नंबर भी सामने आए हैं.

लॉटरी के विजेताओं की पूरी सूची पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सरकार ने लोगों को ठगी से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि इनाम की राशि तय नियमों और जरूरी दस्तावेजों की जांच के बाद ही दी जाएगी.खास बात यह है कि पंजाब सरकार ने लॉटरी रिजल्ट देखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है, जिससे लोग घर बैठे ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Punjab Lottery Result 2026 कहां और कैसे देखें?

पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2026 का रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव अपडेट जारी किया जाएगा. टिकट खरीदने वाले https://punjabstatelotteries.gov.in/Static/LotteryResult पर जाकर सीधे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

पंजाब लोहड़ी बंपर लॉटरी 2026 में कितने का इनाम?

इस बार पंजाब स्टेट लॉटरी ने 23 करोड़ रुपये से अधिक के कुल इनाम रखे हैं. मुख्य पुरस्कार संरचना इस प्रकार है-

पहला इनाम: ₹10 करोड़ (JACKPOT)

दूसरा इनाम: ₹1 करोड़

तीसरा इनाम: ₹50 लाख

चौथा इनाम: 8 विजेताओं को ₹10-10 लाख

पांचवां इनाम: 8 विजेताओं को ₹5-5 लाख

इसके अलावा हजारों की संख्या में छोटे इनाम भी शामिल हैं

पूरा इनाम विवरण (Prize List)

1st Prize: Rs 10,00,00,000 (Rs 10 crore) -- JACKPOT

2nd Prize: Rs 1,00,00,000 (Rs 1 crore)

3rd Prize: Rs 50,00,000 (Rs 50 lakh)

4th Prize: Rs 10,00,000 (Rs 10 lakh)

5th Prize: Rs 5,00,000 (Rs 5 lakh)

6th Prize: Rs 9,000

7th Prize: Rs 5,000

8th Prize: Rs 3,000

9th Prize: Rs 1,000

Punjab State Lottery 2026 के अहम नियम

पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2026 के नियमों के अनुसार:

फटे, जाली या छेड़छाड़ किए गए टिकट मान्य नहीं होंगे

एक टिकट पर केवल एक ही और सबसे बड़ा इनाम मिलेगा

26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर जैसे राष्ट्रीय अवकाश पर ड्रॉ नहीं होता

रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के भीतर इनाम का दावा करना अनिवार्य है

समय सीमा के बाद दावा न किए गए इनाम राज्य सरकार की संपत्ति माने जाएंगे

ठगी से रहें सावधान, सरकार की चेतावनी

पंजाब सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लोगों को लॉटरी से जुड़े फर्जी कॉल, मैसेज और ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी है. सरकार के मुताबिक, बड़े इनाम की राशि जरूरी दस्तावेजों की जांच के बाद तय नियमों के अनुसार ही दी जाती है.

Q1. Punjab State Dear Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2026 का रिजल्ट कहां और किस समय देखा जा सकता है?

उत्तर: पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2026 का रिजल्ट शनिवार शाम 6 बजे घोषित किया जाएगा. टिकट धारक आधिकारिक वेबसाइट https://punjabstatelotteries.gov.in/Static/LotteryResult पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिजल्ट लाइव देखा जा सकता है.

Q2. पंजाब लोहड़ी बंपर लॉटरी जीतने के बाद इनाम का दावा कैसे और कितने समय में करना होगा? उत्तर: लॉटरी जीतने वाले विजेता को रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के भीतर तय नियमों के अनुसार इनाम का दावा करना अनिवार्य है. बड़े इनाम की राशि पाने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाती है. तय समय सीमा के बाद दावा न किए गए इनाम को राज्य सरकार की संपत्ति माना जाएगा.