Logo

गुकेश की ‘रॉयल ब्लंडर’ से छिन गया खिताब, कार्लसन ने घर में ही रच दिया इतिहास!

शतरंज की दुनिया का बादशाह एक बार फिर अपने ही किले में लहराया- मैग्नस कार्लसन ने Norway Chess 2025 का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि वह भले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप से पीछे हटे हों, लेकिन उनकी बादशाहत अभी भी बरकरार है.

👤 Sagar 07 Jun 2025 12:42 PM

Magnus Carlsen Wins Norway Chess 2025: शतरंज की दुनिया का बादशाह एक बार फिर अपने ही किले में लहराया- मैग्नस कार्लसन ने Norway Chess 2025 का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि वह भले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप से पीछे हटे हों, लेकिन उनकी बादशाहत अभी भी बरकरार है. और इस बार, उनके सबसे बड़े चैलेंजर बने- मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश, जो आखिरी मौके पर मात खा गए.

फाइनल राउंड का बवाल

आखिरी राउंड में कार्लसन ने सफेद मोहरों से भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ क्लासिकल मुकाबला ड्रॉ किया. यह रिजल्ट गुकेश के लिए सुनहरा मौका था. अगर वे अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर फैबियानो करूआना को हरा देते, तो कार्लसन के बराबर पहुंच सकते थे.

लेकिन किस्मत ने यहां यू-टर्न ले लिया

गुकेश ने घड़ी में सिर्फ 2 सेकंड शेष रहते हुए एक घातक गलती कर दी - क्वीन प्रमोशन में चूक, और उसी वक्त उन्होंने मुकाबला छोड़ दिया. उनका ये ब्लंडर उन्हें न सिर्फ मैच बल्कि पूरा टूर्नामेंट भी ले डूबा. वहीं, फैबियानो करूआना ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

कार्लसन की छठी नॉर्वे चेस जीत

मैग्नस कार्लसन ने टूर्नामेंट को 16 अंकों के साथ टॉप पर खत्म किया. करूआना 15.5 अंकों के साथ दूसरे और गुकेश 14.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. ये जीत कार्लसन के लिए Norway Chess में छठी बार ताज जीतने का रिकॉर्ड है – और वो भी अपने ही घर स्टावेंगर में!

गौरतलब है कि गुकेश ने राउंड 9 में चीन के धुरंधर वेई यी को मात देकर खुद को कार्लसन के बेहद करीब पहुंचा दिया था. लेकिन आखिरी राउंड की एक गलती ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

महिलाओं में भी रोमांच

महिलाओं के वर्ग में भी भारत की कोनेरू हम्पी और आर. वैशाली के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन बाजी मारी यूक्रेन की अन्ना मुझिचुक ने, जिन्होंने आखिरी राउंड में वैशाली से ड्रॉ खेलकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. हम्पी को खिताब के लिए जीत चाहिए थी, लेकिन जू वेनजुन के खिलाफ उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.