भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई. इस सीरीज के दो अहम टेस्ट लॉर्ड्स और ओवल में एक नाम सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहा, और वो है मोहम्मद सिराज. तीसरे और पांचवें टेस्ट में आखिरी विकेट लेकर मैच का पटाक्षेप करने वाले सिराज ने न सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी से, बल्कि अपनी भावनाओं से भी फैंस का दिल जीत लिया.
लॉर्ड्स टेस्ट में एक ऐसा पल आया जब सिराज खुद आउट होकर इमोशनल हो गए थे. भारत को जीत के लिए महज़ 23 रन चाहिए थे, लेकिन सिराज का बैट बॉल से लगकर स्टंप्स से टकरा गया और वह आउट हो गए. इस पल ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया. रवींद्र जडेजा दूसरे छोर पर थे और उम्मीद थी कि सिराज कुछ देर टिक जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सिराज ने इस हार को बहुत गहराई से महसूस किया और वह डगआउट में काफी भावुक नज़र आए.
लेकिन सिराज ने ओवल टेस्ट में शानदार वापसी की. आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 17 रन चाहिए थे, गस एटकिंसन ने सिराज की गेंद पर एक छक्का जड़ दिया, जिससे भारतीय खेमे की धड़कनें तेज़ हो गईं. लेकिन अगले ही ओवर में सिराज ने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत की जीत पक्की कर दी.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सिराज से पूछा गया कि क्या उन्हें फिर से भावनाएं घेर रही थीं, उन्होंने दिल छू लेने वाला जवाब दिया,“क्रिकेट मेरा पहला प्यार है. जब ब्रेकअप होता है तो दुख तो होता ही है.” सिराज ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, और हार उन्हें तोड़ देती है, लेकिन जीत वही संजीवनी बन जाती है.
सिराज के विकेट के बाद पूरी टीम इंडिया मैदान पर झूम उठी. यह सिराज के जुनून, मेहनत और क्रिकेट के प्रति उनके प्यार का प्रतीक था. वह न सिर्फ एक तेज़ गेंदबाज़ हैं, बल्कि एक सच्चे क्रिकेट प्रेमी भी हैं जो हर डिलीवरी में दिल लगाते हैं.