Logo

अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास लिया – 25 साल के सफर का अंत

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 25 साल लंबे क्रिकेट करियर के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब समय है युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का।

👤 Saurabh 04 Sep 2025 06:42 PM

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। 25 साल से भी ज़्यादा लंबे करियर के बाद उन्होंने कहा कि अब समय है कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। मिश्रा ने अपने बयान में बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, कोच, साथियों, परिवार और फैंस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें कई यादें और सीख दी हैं, जो हमेशा उनके साथ रहेंगी। अब वह कोचिंग, कमेंट्री और यूट्यूब चैनल के ज़रिए खेल से जुड़े रहेंगे।

करियर की शुरुआत और टेस्ट डेब्यू

मिश्रा ने 2000 के दशक की शुरुआत में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनकी लेग स्पिन की खासियत थी – क्लासिकल फ्लाइट, तेज़ लेग ब्रेक और प्रभावी गुगली। लेकिन उस समय अनिल कुंबले और हरभजन सिंह टीम के मुख्य स्पिनर थे, इसलिए मिश्रा को मौके कम मिले। उन्होंने 2003 में वनडे डेब्यू किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला। अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की और सीरीज में कुल 14 विकेट लिए।

चुनौतियाँ और घरेलू क्रिकेट

हालांकि शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मिश्रा टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। फ्लैट पिचों पर टर्न न मिलना और कभी-कभी लाइन-लेंथ बिगड़ना उनके लिए चुनौती बना रहा। इसके बावजूद, उन्होंने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया।

आईपीएल में रिकॉर्ड

मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। वह तीन अलग-अलग टीमों से हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं – दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013)। उन्होंने कुल 162 मैचों में 174 विकेट लिए और आईपीएल के टॉप स्पिनरों में शामिल रहे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

2013 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और ज़िम्बाब्वे दौरे पर चुना गया। वहाँ उन्होंने 18 विकेट लेकर जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड बराबर किया। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 विकेट लेकर भारत को फाइनल तक पहुँचाया। 2015 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर अच्छा प्रदर्शन किया।

करियर आँकड़े

टेस्ट: 22 मैच, 76 विकेट

वनडे: 36 मैच, 64 विकेट

टी20I: 10 मैच, 16 विकेट

आईपीएल: 162 मैच, 174 विकेट

अमित मिश्रा का नाम भारतीय क्रिकेट के उन स्पिनरों में लिया जाएगा जिन्होंने अपनी कला और रिकॉर्ड्स से खेल में खास जगह बनाई।