Logo

गूगल आउटेज ने मचाई तबाही: यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किया बवाल, कंपनी क्यों चुप है?”

आज अचानक गूगल की कई प्रमुख सेवाएं जैसे Gmail, YouTube और Google Search बंद हो गई हैं, जिससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर #GoogleDown ट्रेंड करते हुए लोगों ने गुस्सा जताया, लेकिन कंपनी की तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया. क्या यह तकनीकी खराबी है या कुछ और? कई देशों में सेवा ठप होने की वजह अभी भी रहस्य बनी हुई है. गूगल जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा या यूजर्स को और इंतजार करना पड़ेगा?

👤 Samachaar Desk 04 Sep 2025 07:14 PM

दुनिया भर में आज गूगल की प्रमुख सेवाएं जैसे Gmail, Google Search और YouTube अचानक ठप हो गई हैं, जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 70% यूजर्स को वेबसाइट्स तक पहुंचने में समस्या हो रही है, वहीं 17% लोगों को गूगल सर्च और 13% यूजर्स को गूगल ड्राइव एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. यह समस्या वैश्विक स्तर पर देखी जा रही है और इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.

सोशल मीडिया पर गूगल सर्विसेज के डाउन होने पर गुस्सा

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर GoogleDown ट्रेंड करते हुए यूजर्स अपनी नाराजगी और गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कई यूजर्स ने गूगल को टैग कर सवाल किया कि क्या वे आज काम नहीं कर पाएंगे. कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने अपने कंप्यूटर और इंटरनेट मॉडेम को रीस्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन बाद में समझ आया कि यह गूगल की तरफ से ही समस्या है. एक यूजर ने खास तौर पर बताया कि Gmail, Google Maps, YouTube, Google Meet, Google Drive और Google Cloud जैसी अहम सर्विसेज पूरी तरह से बंद हैं, जिससे उनका काम बाधित हो गया है.

वैश्विक स्तर पर फैली समस्या, कौन-कौन से क्षेत्र हुए प्रभावित?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आउटेज विशेष रूप से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी यूरोप में बड़े पैमाने पर महसूस की जा रही है. साथ ही, अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो जैसे प्रमुख शहरों में भी गूगल की सेवाएं ठप पड़ गई हैं. तुर्की और यूरोप के कुछ अन्य हिस्सों में भी YouTube और अन्य गूगल ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं. इतने बड़े पैमाने पर सेवा बंद होने की वजह से कामकाज, पढ़ाई और मनोरंजन जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.

गूगल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

अब तक गूगल की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना या बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे यूजर्स के बीच अनिश्चितता बनी हुई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस समस्या को सुलझाने और लोगों को अपडेट देने के लिए आगे आएगी. गूगल की ये सेवाएं दुनिया भर में अरबों लोगों के लिए दैनिक जीवन का अहम हिस्सा हैं, इसलिए इस तरह का आउटेज बड़े स्तर पर परेशानी का सबब बनता है.