Logo

बार-बार खराब हो रहा है फ्रिज? हो सकता है ये 5 चीजें हों जिम्मेदार!

गर्मियों में फ्रिज के ऊपर भारी सामान, माइक्रोवेव, कपड़ा, या गर्म बर्तन रखना फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकता है. इन गलतियों से फ्रिज की कूलिंग और लाइफ दोनों पर असर पड़ता है.

👤 Samachaar Desk 26 Sep 2025 08:42 PM

गर्मियों में ठंडे पानी की तलाश हो या फलों-सब्जियों को ताजा रखने की जरूरत- फ्रिज हर घर की अनिवार्य जरूरत बन चुका है. लेकिन कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जो फ्रिज की उम्र घटा देती हैं और बार-बार खराबी की वजह बनती हैं. खासकर फ्रिज के ऊपर रखी कुछ चीजें इसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालती हैं. आइए जानते हैं कि आपको किन चीजों को कभी भी फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए.

फ्रिज के ऊपर पॉट या प्लांटर रखना पड़ सकता है भारी

सजावट के लिए पौधे या छोटे पॉट्स फ्रिज के ऊपर रखना आम बात है, लेकिन ये आदत भारी पड़ सकती है. भारी चीजों का वजन फ्रिज की बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है और अंदरूनी हिस्सों पर दबाव डाल सकता है, जिससे फ्रिज जल्दी खराब होने लगता है.

माइक्रोवेव या ओवन से कूलिंग सिस्टम हो सकता है फेल

बहुत से लोग जगह की कमी के कारण माइक्रोवेव या ओवन को फ्रिज के ऊपर रख देते हैं. लेकिन इन उपकरणों से निकलने वाली गर्मी फ्रिज की कूलिंग पर बुरा असर डालती है. इससे फ्रिज की कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है.

गैस सिलेंडर या इलेक्ट्रिक आइटम्स से बढ़ता है शॉर्ट सर्किट का खतरा

अगर आप फ्रिज के ऊपर छोटे गैस सिलेंडर या कोई और इलेक्ट्रिक उपकरण रखते हैं, तो ये बेहद खतरनाक हो सकता है. इससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. फ्रिज के आसपास इलेक्ट्रिक सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

कपड़े या प्लास्टिक कवर से ट्रैप होती है हीट

फ्रिज को साफ-सुथरा दिखाने के लिए कई लोग उस पर कपड़ा या प्लास्टिक कवर डाल देते हैं. लेकिन यह हीट को बाहर निकलने से रोक देता है। नतीजतन, फ्रिज ज्यादा गर्म हो जाता है और उसकी कार्यक्षमता घट जाती है.

गरम खाना, तवा या कड़ाही रखकर न करें फ्रिज से खिलवाड़

खाना पकाने के तुरंत बाद गरम तवे, कड़ाही या डिब्बों को फ्रिज के ऊपर रखना एक आम आदत है. लेकिन इससे निकलने वाली गर्मी फ्रिज के कूलिंग कॉइल्स को प्रभावित कर सकती है, जिससे फ्रिज ज़्यादा मेहनत करने लगता है और जल्दी खराब हो जाता है.

फ्रिज एक लंबे समय तक चलने वाला उपकरण है, लेकिन गलत इस्तेमाल उसकी उम्र घटा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज सालों तक बिना परेशानी के चले, तो ऊपर दी गई चीजों को भूलकर भी फ्रिज के ऊपर न रखें. थोड़ा-सा ध्यान आपको बड़े खर्च से बचा सकता है.