Logo

क्या आप जानते हैं बिग बॉस 19 का शानदार घर कहां बना है और क्यों हर सीजन लोकेशन बदलती है?

बिग बॉस 19 का घर मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी में है. पहले लोनावाला, करजत जैसे जगहों पर सेट होता था. क्षेत्रीय वर्जन अलग-अलग शहरों में शूट होते हैं, जैसे हैदराबाद और चेन्नई.

👤 Samachaar Desk 26 Sep 2025 08:26 PM

रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन इन दिनों दर्शकों के बीच खूब छाया हुआ है. इस बार के बिग बॉस हाउस को थीम के अनुसार खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जिसमें बड़ा किचन एरिया, आरामदायक लिविंग रूम, खूबसूरत गार्डन, बेडरूम और असेंबली रूम शामिल हैं. हालांकि असेंबली रूम को छोड़कर ये सभी एरिया हर सीजन में मौजूद होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतना बड़ा बिग बॉस हाउस कहां बनाया जाता है? इसकी लोकेशन हर बार बदलती रहती है या नहीं? आइए जानते हैं इसके बारे में.

बिग बॉस 19 का घर: मुंबई की फिल्म सिटी में

इस सीजन का बिग बॉस हाउस मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्म सिटी में बनाया गया है. फिल्म सिटी में बिग बॉस हाउस पहली बार सीजन 13 में बनाया गया था. उसके बाद से अब तक के सभी सीजन इसी लोकेशन पर शूट हुए हैं, केवल घर के अंदर के डिजाइन और थीम में बदलाव किए जाते हैं. मुंबई की यह फिल्म सिटी बड़े स्तर पर शूटिंग के लिए जानी जाती है और यहां का सेटअप बिग बॉस जैसे बड़े शो के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है.

बिग बॉस हाउस की बदलती लोकेशन्स

फिल्म सिटी में सेटअप बनने से पहले, बिग बॉस हाउस कई बार महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर बनाया गया था. पहले चार सीजन और फिर सीजन 6 से 12 तक का सेटअप लोनावाला में बनाया गया था. लोनावाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां मुंबई और पुणे के लोग अक्सर वीकेंड ट्रिप के लिए जाते हैं. वहीं, सीजन 5 के लिए सेटअप करजत में बने एनडी स्टूडियो में किया गया था. इस तरह बिग बॉस हाउस की लोकेशन समय-समय पर बदलती रही है.

क्षेत्रीय बिग बॉस संस्करणों के सेटअप की जानकारी

बिग बॉस कन्नड़ के पहले दो सीजन लोनावाला में शूट हुए, लेकिन बाद में इसका सेटअप बेंगलुरु के इनोवेटिव फिल्म सिटी में शिफ्ट कर दिया गया.

वहीं, बिग बॉस तेलुगु के पहले सीजन का सेटअप भी लोनावाला में बनाया गया था, लेकिन इसके बाद के सभी सीजन हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शूट होते हैं. खास बात यह है कि तेलुगु बिग बॉस के होस्ट नागार्जुन के स्वामित्व में यह स्टूडियो है.

बिग बॉस तमिल और मलयालम के लिए सेटअप चेन्नई के ईवीपी फिल्म सिटी में किया गया है, जो इस क्षेत्र के बड़े प्रोडक्शन हब के रूप में जाना जाता है.