Logo

सिर्फ म्यूजिक नहीं, पूरी पार्टी वाइब! एपी ढिल्लों के लाइव शो का टिकट दाम सुन उड़ जाएंगे होश

AP Dhillon Concert : एपी ढिल्लों दिसंबर में भारत के 8 शहरों में टूर करेंगे. मुंबई शो की VVIP टिकट ₹6.25 लाख है, जिसमें 15 लोगों के लिए लग्ज़री टेबल, फूड, ड्रिंक्स और प्राइवेट एंट्री मिलेगी.

👤 Samachaar Desk 26 Sep 2025 09:46 PM

AP Dhillon Concert : पंजाबी म्यूजिक के सुपरस्टार एपी ढिल्लों अपने फैंस के लिए जबरदस्त सरप्राइज लेकर लौटे हैं! इस साल दिसंबर में वो देश के 8 शहरों में अपने तीसरे मेगा टूर "वन ऑफ वन" (One of One) के तहत परफॉर्म करने वाले हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है इस टूर की VVIP टिकट, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे – पूरे ₹6.25 लाख! आइए जानते हैं इस टूर से जुड़ी खास बातें.

तीसरा टूर, 8 शहर और जबरदस्त जोश!

एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग टूर की अनाउंसमेंट की है. ये टूर 5 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होगा और 28 दिसंबर को जयपुर में खत्म होगा. इस टूर में एपी देश के इन 8 शहरों में लाइव परफॉर्म करेंगे:

शहर तारीख

अहमदाबाद 5 दिसंबर

दिल्ली-NCR 7 दिसंबर

लुधियाना 12 दिसंबर

पुणे 14 दिसंबर

बेंगलुरु 19 दिसंबर

कोलकाता 21 दिसंबर

मुंबई 26 दिसंबर

जयपुर 28 दिसंबर


टिकट बुकिंग डिटेल्स: जानिए कब और कैसे खरीदें

अर्ली बर्ड टिकट्स – केवल वीजा कार्ड होल्डर्स के लिए शुरुआत: 26 सितंबर से बुकिंग प्लेटफॉर्म: BookMyShow

जनरल टिकट सेल्स

शुरू: 28 सितंबर, दोपहर 12 बजे मुंबई की जनरल टिकट प्राइस: ₹3,200 से शुरू

VVIP एक्सपीरियंस: 6.25 लाख में क्या-क्या मिलेगा?

अगर आप एक्स्ट्रा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो आप ₹6.25 लाख की VVIP टेबल बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में मिलेगा:

15 लोगों के लिए VVIP क्रिस्टल टेबल एक्सक्लूसिव ऊंचा व्यूइंग प्लेटफॉर्म पार्शियल सिटिंग अरेंजमेंट अलग एंट्री लेन और प्राइवेट वॉशरूम गौरमेट फूड सर्विस 8 प्रीमियम बॉटल्स, 24 बीयर और 24 एनर्जी ड्रिंक्स

यानि ये सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक लग्जरी पार्टी का पूरा पैकेज है!

क्यों खास है एपी ढिल्लों का टूर?

एपी ढिल्लों के गाने जैसे "Brown Munde", "Excuses", "Insane" युवाओं के बीच जबरदस्त हिट रहे हैं. उनका म्यूजिक स्टाइल पंजाबी बीट्स और वेस्टर्न ट्रैप का परफेक्ट फ्यूजन है. हर परफॉर्मेंस में हाई एनर्जी, फुल एंटरटेनमेंट और दर्शकों के साथ जबरदस्त कनेक्शन देखने को मिलता है.

अगर आप भी एपी ढिल्लों के फैन हैं, तो ये मौका मिस न करें. चाहे जनरल टिकट हो या VVIP एक्सपीरियंस – ये टूर "वन ऑफ वन" है, जैसा नाम है वैसा ही एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है.