Logo

सरकार ने ALTBalaji, Ullu, Gulaab App जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन क्यों लगाया?

सरकार ने ALTBalaji, Ullu, Gulaab App जैसे 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स पर इसलिए बैन लगाया क्योंकि ये बिना किसी उम्र जांच के अश्लील और यौन सामग्री दिखा रहे थे।

👤 Saurabh 25 Jul 2025 02:20 PM

केंद्र सरकार ने डिजिटल दुनिया में बढ़ती अश्लीलता पर सख्त कदम उठाते हुए कई ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स और मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कुल 25 से ज्यादा ऐप्स और वेबसाइट्स को भारत में ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, यौन उत्तेजक और अनियंत्रित कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा था, जिसे लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है।

क्यों लिया गया ये फैसला?

इन सभी ऐप्स और वेबसाइट्स पर सरकार को यह शिकायतें मिल रही थीं कि इन पर बड़ी मात्रा में अश्लील और अशोभनीय सामग्री बिना किसी उम्र की सीमा के दिखाई जा रही है। यह कंटेंट मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध था, जिसे कोई भी देख सकता था – यहां तक कि बच्चे और किशोर भी। इन प्लेटफॉर्म्स पर न तो कोई आयु सत्यापन था, न ही कोई सामग्री फिल्टरिंग। इससे यह चिंता बढ़ गई कि समाज के युवा वर्ग पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है और सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंच रही है।

किन ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा प्रतिबंध?

सरकार द्वारा जिन प्रमुख ऐप्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया गया है, उनमें ALTBalaji, Ullu, Gulaab App, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navrasa Lite, Kangan App, Bull App, Jalwa App, Wow Entertainment, HitPrime, Feneo, Soul Talkies, Adda TV, HotX VIP, Halchal App, MoodX, NeonX VIP, Phoogi, Mojflix और Triflix जैसे नाम शामिल हैं।

सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इन ऐप्स और वेबसाइट्स की सार्वजनिक पहुंच तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। इसका मतलब है कि अब भारत में कोई भी व्यक्ति इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस नहीं कर सकेगा।

सरकार का उद्देश्य क्या है?

सरकार का साफ कहना है कि इंटरनेट और ओटीटी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाने वाला कंटेंट मर्यादा, नैतिकता और कानून के दायरे में होना चाहिए। इस कार्रवाई का मकसद समाज को विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को, गंदे और हानिकारक कंटेंट से बचाना है।

यह फैसला डिजिटल दुनिया को अधिक जिम्मेदार और सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि मनोरंजन के नाम पर कोई भी प्लेटफॉर्म अश्लीलता फैलाने की छूट न पाए और भारतीय सामाजिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए ही कंटेंट तैयार और प्रसारित किया जाए। यह कार्रवाई देश में ऑनलाइन सामग्री के लिए एक चेतावनी भी है कि अब अनियंत्रित और अनुचित कंटेंट पर सरकार की पैनी नजर है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।