मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स पेश करता है ताकि यूजर्स का अनुभव और बेहतर हो सके. इस बार कंपनी ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है जो आपके मैसेज को और स्मार्ट बनाने में मदद करेगा. इसका नाम है AI Writing Help फीचर. ये फीचर आपके लिखे मैसेज को अलग-अलग टोन और स्टाइल में सजेस्ट करता है, ताकि आप प्रोफेशनल, फनी या सपोर्टिव अंदाज़ में बेहतर ढंग से अपनी बात कह सकें.
WhatsApp का ये फीचर मेटा की प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है:
1. किसी चैट (वन-टू-वन या ग्रुप) में मैसेज टाइप करें.
2. मैसेज को ड्राफ्ट छोड़ दें.
3. स्क्रीन पर एक पेंसिल आइकन नज़र आएगा.
4. इस पर क्लिक करने से आपको अलग-अलग वर्जन मिलेंगे.
5. इनमें से कोई एक चुनकर आप उसे टेक्स्ट फील्ड में रिप्लेस कर सकते हैं.
इस तरह, सही शब्द खोजने का झंझट खत्म हो जाएगा और मैसेज भेजना और भी आसान और एक्सप्रेसिव बन जाएगा.
यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह फीचर पूरी तरह से सुरक्षित बनाया गया है. सबसे खास बात ये है कि ये ऑप्शनल फीचर है. यानी डिफॉल्ट रूप से यह डिसेबल रहेगा और जिसे चाहें वही इसे सेटिंग्स से ऑन कर सकता है.
शुरुआती चरण में WhatsApp का यह AI Writing Help फीचर केवल अमेरिका और चुनिंदा देशों में अंग्रेजी भाषा के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी की योजना है कि इस साल के अंत तक इसे अन्य देशों और भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा.