ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति हमेशा हमारे जीवन पर असर डालती है. 30 अगस्त 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा, तो कुछ राशियों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. आइए जानते हैं आपका आज का राशिफल.
1. गुरु – मिथुन राशि
2. बुध, शुक्र – कर्क राशि
3. सूर्य और केतु – सिंह राशि
4. मंगल – कन्या राशि
5. चंद्रमा – वृश्चिक राशि
6. राहु – कुंभ राशि
7. शनि – मीन राशि
आज थोड़ा सतर्क रहें. चोट-चपेट या किसी परेशानी में पड़ने की संभावना है. रिस्क न लें. प्रेम और संतान का सहयोग मिलेगा. व्यापार अच्छा रहेगा. उपाय: लाल वस्तु पास रखें और सूर्य को जल अर्पित करें.
जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-पेशा और विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. प्रेम और व्यापार दोनों में लाभ होगा. उपाय: बजरंगबली को प्रणाम करें और लाल वस्तु पास रखें.
शत्रु सक्रिय रह सकते हैं. स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित होगा. प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है. व्यापार अच्छा रहेगा. उपाय: लाल वस्तु का दान करें.
भावनाओं पर काबू रखें. प्रेम में विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यापार स्थिर है. उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
गृहकलह की आशंका है लेकिन प्रॉपर्टी और वाहन की खरीदारी का योग भी है. स्वास्थ्य और व्यापार अनुकूल रहेंगे. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.
आज पराक्रम रंग लाएगा. अपनों का सहयोग मिलेगा. व्यापारिक स्थिति मजबूत होगी. उपाय: लाल वस्तु का दान करें.
धन आगमन के योग हैं. पारिवारिक सुख मिलेगा लेकिन जुए-सट्टे से बचें. स्वास्थ्य और प्रेम अच्छा रहेगा. उपाय: बजरंगबली को प्रणाम करें.
भाग्य का साथ मिलेगा. करियर और रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उपाय: पीली वस्तु पास रखें.
मन थोड़ा चिंतित रहेगा. सिरदर्द और नेत्र पीड़ा परेशान कर सकती है. प्रेम और व्यापार अच्छा रहेगा. उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
आय के नए साधन मिलेंगे और रुका हुआ धन वापस आएगा. व्यावसायिक सफलता निश्चित है. यात्रा का योग है. उपाय: काली जी को प्रणाम करें.
पिता का सहयोग मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय होगी. व्यापार में विस्तार होगा. उपाय: हरी वस्तु पास रखें.
भाग्य प्रबल रहेगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. यात्रा और रोजगार में उन्नति होगी. उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
30 अगस्त 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए सफलता और लाभकारी रहेगा, जबकि कुछ को सतर्कता बरतने की जरूरत है. सही उपाय और सकारात्मक दृष्टिकोण से दिन को और शुभ बनाया जा सकता है.