Logo

मेघालय हनीमून मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश!

मेघालय हनीमून मर्डर केस में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर रची थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनम ने पति की हत्या की योजना बनाई और कुशवाह समेत तीन अन्य को साथ लेकर अपराध को अंजाम दिया।

👤 Saurabh 09 Jun 2025 04:19 PM

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है। शुरू से जिस तरह के शक जताए जा रहे थे, अब वही सच साबित होते दिख रहे हैं। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर ही हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप है।

पुलिस का कहना है कि सोनम और एक शख्स राज कुशवाहा के बीच नजदीकी रिश्ते थे। इसी वजह से सोनम ने पति राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मेघालय में उनकी हत्या करवा दी। इसमें कुछ भाड़े के हत्यारे भी शामिल थे।

सोनम ने अब यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है, जबकि राज कुशवाहा की तलाश अभी भी तेजी से जारी है। मामले की जांच अभी भी चल रही है।

मेघालय पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि सोनम रघुवंशी ने शादी के कुछ दिनों बाद ही पति की हत्या की योजना बनाई और हत्यारों को किराए पर लेकर वारदात को अंजाम दिलवाया। इस केस में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज कुशवाह (मुख्य आरोपी), विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी। सोनम ने रविवार को गाजीपुर में यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा कि सोनम का अचानक सामने आना भी संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा, "जब तक राज कुशवाह पकड़ा नहीं गया था, सोनम छिपी हुई थी, लेकिन जैसे ही गिरफ्तारी हुई, वह सामने आ गई। ये बात अपने आप में बहुत कुछ कहती है।"

पुलिस के अनुसार, 23 मई को हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को बरामद हुआ, जिसके बाद विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। पुलिस को शुरुआत में यह मामला गुमशुदगी का लगा था, लेकिन बाद में हत्या की पुष्टि हुई।

राज कुशवाह कौन हैं?

राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने बताया कि राज कुशवाह, सोनम रघुवंशी का कर्मचारी था। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस ने नाम नहीं बताए थे, उन्हें इन लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। लेकिन अब जब राज कुशवाह का नाम सामने आया है, तो साफ लगता है कि सोनम भी इस हत्या में शामिल हो सकती है। उन्होंने बताया कि सोनम और राज कुशवाह के बीच अक्सर फोन पर बातचीत होती थी।

फिलहाल, मेघालय पुलिस की टीमें सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए यूपी रवाना हो चुकी हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे जल्द ही हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो सकता है।