Logo

ऑपरेशन सिंदूर बना पाकिस्तान का सिरदर्द, PM मोदी ने दी दो-टूक चेतावनी

कटरा रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास के रास्ते में जो भी बाधा डालेगा, उसे सबसे पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा।

👤 Saurabh 06 Jun 2025 03:32 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 6 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक बुरे सपने जैसा है और जब भी वे इसका नाम सुनेंगे, उन्हें अपनी शर्मनाक हार याद आएगी। भारत ने कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को तबाह कर दिया।

पीएम मोदी ने साफ कहा कि जो भी जम्मू-कश्मीर के विकास में रुकावट बनेगा, उसे सबसे पहले उनसे निपटना होगा। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया, जिसमें एक आम टट्टू चालक आदिल की मौत हो गई थी। मोदी ने कहा कि आदिल अपने परिवार के लिए मेहनत कर रहा था और पाकिस्तान ने उसकी रोजी-रोटी छीन ली।

मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ मंच साझा करते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों की हिम्मत की सराहना की और कहा कि उन्होंने आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीर की पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई और चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल समेत कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पड़ोसी देश सिर्फ आतंक ही नहीं, बल्कि इंसानियत, शांति और पर्यटन का भी दुश्मन है। उसका मकसद भारत में दंगे भड़काना और कश्मीर के लोगों की कमाई छीनना है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हमला हुआ, वह इसी साजिश का हिस्सा था।

पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान का इरादा भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना था। वह कश्मीर के लोगों की कमाई छीनना चाहता था, इसीलिए पाकिस्तान ने पर्यटन पर हमला किया।"