Logo

PM Kisan 21वीं किस्त जारी… 9 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 18,000 करोड़, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Yojana 21st Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी, 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये पहुंचे. जानें कैसे चेक करें पैसा आया या नहीं.

👤 Samachaar Desk 19 Nov 2025 03:46 PM

किसानों के लिए बड़े राहत भरे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी. कोयंबटूर (तमिलनाडु) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक झटके में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में भेजी. यह राशि डीबीटी के जरिए कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर की गई.

किसानों को साल में 6,000 रुपये की सहायता

PM Kisan योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये, यानी साल में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में जाती है, जिससे बिचौलियों की दखल पूरी तरह खत्म हो गई है. इससे पहले 20वीं किस्त का वितरण अगस्त 2024 में किया गया था, जिससे 9.8 करोड़ किसानों, खासकर 2.4 करोड़ महिला किसानों को लाभ हुआ था. अब तक सरकार PM Kisan योजना के तहत 3.9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता किसानों को दे चुकी है.

PM Modi ने किया प्राकृतिक खेती समिट का उद्घाटन

कोयंबटूर में पीएम मोदी ने दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती भविष्य का समाधान है और इससे किसानों की लागत घटती है और उपज की गुणवत्ता बढ़ती है.

किस्त आने के बाद किसान कैसे करें स्टेटस चेक?

21वीं किस्त जारी होने के बाद करोड़ों किसान यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में पैसे आए हैं या नहीं. इसके लिए सरकार ने कई सुलभ और भरोसेमंद तरीके उपलब्ध कराए हैं:

1. PM-Kisan वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें

यदि आप ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते हैं, तो यह सबसे आसान तरीका है.

  • स्टेप–1: आधिकारिक वेबसाइट खोलें — pmkisan.gov.in
  • स्टेप–2: होमपेज पर “Know Your Status” पर क्लिक करें
  • स्टेप–3: अपना आधार नंबर / मोबाइल नंबर / PM-Kisan ID दर्ज करें
  • स्टेप–4: कैप्चा भरकर “Get Status” दबाएँ

अब आप देख पाएंगे:

  1. किस्त आई या नहीं
  2. पैसे कब ट्रांसफर हुए
  3. आपकी वर्तमान लाभार्थी स्थिति

2. PM-Kisan मोबाइल ऐप से चेक करें

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो ऐप के जरिए सेकंडों में किस्त चेक कर सकते हैं.

  • गूगल प्ले स्टोर से PM-KISAN Mobile App डाउनलोड करें
  • ऐप खोलकर “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
  • अपना आधार / मोबाइल नंबर डालें
  • स्क्रीन पर सभी क्रेडिटेड किस्तें दिखाई देंगी, जिसमें 21वीं किस्त भी शामिल होगी

3. बैंक खाते या SMS अलर्ट से स्टेटस देखें

किस्त सीधे आपके बैंक खाते में आती है.

  • कई बैंकों द्वारा किस्त क्रेडिट होने पर SMS अलर्ट भेजा जाता है
  • आप अपने पासबुक अपडेट करा सकते हैं
  • या मोबाइल बैंकिंग में खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं

PM Kisan की 21वीं किस्त हजारों ग्रामीण परिवारों के लिए राहत लेकर आई है. केंद्र सरकार का कहना है कि यह योजना खेती की लागत घटाने और किसानों की आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने का उद्देश्य रखती है. अब तक करोड़ों छोटे और सीमांत किसान इस योजना से निरंतर लाभ ले रहे हैं.