बिग बॉस 19 में फैमिली वीक ने इस बार कंटेस्टेंट्स और दर्शकों दोनों के लिए कई भावनात्मक पल दिए हैं. इस हफ्ते का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमाल मलिक के सपोर्ट के लिए उनके भाई और बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक शो में एंट्री लेते हैं. दोनों भाईयों के बीच का यह इमोशनल मिलन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब सराहा जा रहा है.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक गाना गाते हुए घर के अंदर आते हैं. स्विमिंग पूल के पास बैठे अमाल को देख कर अरमान उन्हें गले लगाते हैं और दोनों भाई रोने लगते हैं. अमाल अपने भाई को देखकर भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. इस खूबसूरत पल को देखकर फरहाना भट्ट और बाकी घरवाले भी इमोशनल हो जाते हैं.
अरमान मलिक बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के लिए गाने गा चुके हैं, लेकिन अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपना स्टारडम पीछे रख दिया और टीवी शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनके इस कदम ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है.
बिग बॉस 19 का फिनाले अब सिर्फ तीन हफ्ते दूर है. इस समय फैमिली वीक का आयोजन कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने और शो में इमोशनल कनेक्शन बनाने के लिए किया जा रहा है. फैमिली वीक के दौरान घर में पहले कुनिका के बेटे अयान, अश्वर के पिता गुरमीत, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा और फरहाना भट्ट की मां की एंट्री हो चुकी है. अब अमाल मलिक के भाई अरमान की एंट्री दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हुई है.
बिग बॉस के अगले एपिसोड्स में भी कई कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में एंट्री लेते नजर आ सकते हैं. शाहबाज के पिता, मालती के पिता और तान्या मित्तल के भाई आने वाले दिनों में फैमिली वीक का हिस्सा बन सकते हैं. फैमिली वीक के इस आयोजन ने घर के अंदर और बाहर के दर्शकों के बीच भावनात्मक कनेक्शन को और मजबूत किया है.
अरमान और अमाल के इस इमोशनल मिलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दर्शक भाईयों के इस प्यार को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे शो का सबसे यादगार पल बता रहे हैं. अमाल और अरमान के बीच का यह बंधन सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि पूरे बिग बॉस परिवार और दर्शकों के दिलों को छू गया है.
बिग बॉस 19 का फैमिली वीक इस बार भावनाओं और प्यार से भरा हुआ है. अरमान मलिक की अमाल के लिए एंट्री ने शो को और रोमांचक और इमोशनल बना दिया है. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, फैमिली वीक की एंट्रियां कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए खास अनुभव बनती जा रही हैं.