Bomb Threat To International Airports: मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बीच उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली. इसके बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार 12 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे इंडिगो एयरलाइंस को ईमेल के जरिए पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद शामिल हैं. धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया, लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि यह मेल किसने भेजा था.
मुंबई से वाराणसी आ रही फ्लाइट को बीच में धमकी मिलने पर पायलट ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग कराई. विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बम निरोधक दस्ते ने विमान की पूरी जांच की, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. अधिकारियों ने धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार सरकार द्वारा नियुक्त बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी को तुरंत सूचित किया गया. सभी जरूरी सुरक्षा उपाय शुरू किए गए. फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को उतार लिया गया और विमान की अनिवार्य जांच पूरी होने के बाद परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा.
हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. वाराणसी एयरपोर्ट पर CISF और एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम भी सतर्क रखी गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति को तुरंत संभाला जा सके.
इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट पर उच्च सतर्कता बनाए रखी गई है. अधिकारियों ने कहा कि धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.