Shehbaz Badesha Girlfriend: हाल ही में टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में शहबाज बदेशा और फरहाना भट्ट के बीच एक बहस के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. शहबाज बदेशा, जो शहनाज गिल के भाई हैं, को लेकर फरहाना ने कुछ ऐसा कहा, जिससे शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल नाराज हो गईं. कशिश ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की और शो के मेकर्स और सलमान खान से भी अपील की।.
शो के एक एपिसोड में बहस के दौरान फरहाना ने शहबाज के लुक पर टिप्पणी की. उन्होंने शहबाज को ‘गेंडा’ कह दिया और कहा कि उनके बाल नकली हैं. इन टिप्पणियों के बाद शो में तनाव की स्थिति बनी और दर्शकों के बीच भी यह विषय चर्चा में आया.
शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि अक्सर लोग बॉडी शेमिंग के खिलाफ आवाज उठाते हैं, लेकिन जब किसी खास व्यक्ति के साथ ऐसा होता है, तो कोई कुछ नहीं बोलता. कशिश ने लिखा: शहबाज की बॉडी शेमिंग हो रही थी. बाल नकली, गेंडा, ये सब कहा गया, लेकिन कोई स्टैंड नहीं ले रहा. शहबाज मजबूत हैं जवाब देने के लिए, लेकिन मैं बिग बॉस और सलमान सर से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस मुद्दे पर ध्यान दें.”
कशिश ने आगे कहा कि यह शो का हिस्सा होने के बावजूद शो में इतनी आलोचना सुनना शर्मनाक है और उन्हें उम्मीद है कि सलमान खान इस पर कार्रवाई करेंगे.
शहबाज बदेशा शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे. पहले दिन से फरहाना इस शो का हिस्सा हैं और पिछले वीकेंड पर भी सलमान खान ने फरहाना को दूसरी कंटेस्टेंट के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई थी. अब यह देखना होगा कि क्या इस बार भी सलमान फरहाना को चेतावनी देंगे.
ये सीजन 24 अगस्त से ऑन एयर है और अगले महीने विनर के नाम का ऐलान होगा. दर्शकों के बीच यह विवाद चर्चा में है और कई फैंस कशिश की प्रतिक्रिया का समर्थन कर रहे हैं. शो के दौरान शहबाज और फरहाना के बीच टकराव लगातार चर्चा का विषय बनता जा रहा है.