Logo

Delhi Blast: लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार हुई बरामद, फरीदाबाद पुलिस को इस जगह पर मिली कार

Red Ford EcoSport Car Found: फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली बम धमाके मामले के संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़ी लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार खंडावली गांव के पास बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

👤 Samachaar Desk 12 Nov 2025 06:34 PM

Delhi Blast: दिल्ली बम धमाके मामले से जुड़ी एक और अहम जानकारी सामने आई है. फरीदाबाद पुलिस ने एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) कार को खंडावली गांव के पास खड़ी हालत में बरामद किया है. इस कार को दिल्ली पुलिस ने पहले ही संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया था. पुलिस ने तुरंत इसे अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, यह कार दिल्ली बम धमाके के मुख्य संदिग्ध, डॉ. उमर उन नबी, से जुड़ी होने के संदेह में बरामद की गई है. कार का नंबर DL 10 CK 0458 है और ये सीधे उमर उन नबी के नाम पर रजीस्टर्ड है. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कार खंडावली गांव के पास मिली और इसे कब्जे में लेकर जांच के लिए आगे भेजा गया है.

दिल्ली पुलिस का अलर्ट

दिल्ली पुलिस ने इस लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. जांच से पता चला था कि संदिग्धों के पास हुंडई आई20 कार के अलावा यह फोर्ड इकोस्पोर्ट भी थी. दिल्ली पुलिस ने इसके विवरण को उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ साझा किया और सभी संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी.

कार की तलाश और सुरक्षा इंतजाम

कार की बरामदगी से पहले दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में इस वाहन की खोज शुरू कर दी थी. सभी पुलिस स्टेशनों, चौकियों और सीमा क्षेत्रों को इस लाल कार की तलाश के लिए निर्देश दिए गए थे. दिल्ली पुलिस की पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार की निगरानी और खोज शुरू की थी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी सतर्क किया गया ताकि संदिग्ध कार कहीं और ना जा सके.

आगे की जांच

फरीदाबाद पुलिस ने कार बरामद होने के बाद कहा कि अब यह वाहन जांच और सबूतों की तलाश के लिए पुलिस रिमांड में रहेगा. पुलिस का उद्देश्य यह है कि कार से मिलने वाले सबूतों की मदद से बम धमाके के मामले में संदिग्धों के अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके. इसके साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि इस कार का इस्तेमाल धमाके में किसी तरह की भूमिका निभाने के लिए तो नहीं किया गया.

इस बरामदगी के बाद पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के बरामद होने से दिल्ली बम धमाके मामले में एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी संदिग्धों तक पहुंच बनाई जा सके.