Logo

Meghalaya Honeymoon Murder Case: सोनम को बचाने के लिए दूसरी महिला के शव को जलाने की थी प्लानिंग

मेघालय हनीमून मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद हत्यारों ने एक और महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की योजना बनाई थी, ताकि उसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी साबित किया जा सके। इसका मकसद था कि सोनम को छिपने के लिए और समय मिल जाए और पुलिस को गुमराह किया जा सके।

👤 Saurabh 13 Jun 2025 03:54 PM

Meghalaya Honeymoon Murder Case : इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी बेहद चौंकाने वाली और फिल्मी हो चुकी है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके साथी राज कुशवाहा ने इस हत्या की प्लानिंग शादी से पहले ही कर ली थी।

वहीं अब इस हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारों ने एक अज्ञात महिला की हत्या करने और उसके शव को जलाने की प्लानिंग की थी, ताकि इससे ये लगें कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी मर गई।

क्या हुआ था?

राजा और सोनम की शादी हुई और दोनों हनीमून पर मेघालय गए। लेकिन वहां सोनम ने अपने दोस्तों राज, आकाश, और दो अन्य के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई।

वे लोग 19 मई को शिलॉन्ग पहुंचे। फिर सभी वेइसाडोंग फॉल्स घूमने गए। वहीं पार्किंग में राजा पर चाकू से हमला कर दिया गया और खाई में फेंक दिया गया। यह सब सोनम की आंखों के सामने हुआ, और वह भी इसमें शामिल थी।

हैरान करने वाली साजिश

हत्या के बाद ये लोग एक और महिला की हत्या करना चाहते थे, ताकि उस महिला के शव को जलाकर ऐसा दिखा सकें कि वह सोनम है। इससे सोनम को छिपने में मदद मिलती और पुलिस को गुमराह किया जा सकता।

इसके अलावा, एक योजना यह भी थी कि लोगों को लगे कि सोनम नदी में बह गई है। ये लोग सोनम को बुर्का पहना कर इंदौर वापस ले गए और उसे अपहरण पीड़िता बनाकर पेश करने की साजिश रची।

पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी?

एक गाइड ने सोनम और उसके साथियों को साथ देखा था। पुलिस ने आकाश को 8 जून को गिरफ्तार किया। इसके बाद साजिश का भंडाफोड़ हुआ। राज कुशवाहा घबरा गया और सोनम को अपने घर फोन करने को कहा। सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया।

कौन-कौन शामिल था?

राज कुशवाहा – हत्या का मास्टरमाइंड

सोनम रघुवंशी – पत्नी, सह-साजिशकर्ता

आकाश – चाकू मारने में शामिल

अन्य दो दोस्त – मददगार

क्यों की हत्या?

पुलिस ने यह नहीं बताया कि हत्या के पीछे कारण क्या था, लेकिन साफ है कि यह एक पूर्व नियोजित, क्रूर और धोखेभरी साजिश थी।