Logo

Red Fort Blast: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा… दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर PM Modi का पहला रिएक्शन!

PM Modi On Delhi Blast: भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए दुखद है और षड्यंत्रकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

👤 Samachaar Desk 11 Nov 2025 01:08 PM

भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुई भयावह घटना पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि वे भारी मन से भूटान आए हैं क्योंकि बीती शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे देश को गहरे आघात में डाल दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल समय में उनका दिल पीड़ित परिवारों के साथ है.

षड्यंत्रकारियों को कड़ी चेतावनी

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि इस घटना के पीछे जो भी षड्यंत्र है, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि वे पूरी रात घटना की जांच कर रही एजेंसियों से लगातार संपर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

पीएम मोदी ने कहा कि इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उनके दुख में पूरा देश साथ खड़ा है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. मोदी ने यह भी कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जांच निष्पक्ष और तेजी से हो ताकि सच्चाई सामने आ सके.

भूटान के साथ संबंधों पर बोले पीएम मोदी

भूटान की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन भूटान और भारत दोनों के लिए विशेष है. उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध हैं, जो दोनों देशों की साझी विरासत का प्रतीक हैं.

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है. मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत हमेशा भूटान के साथ खड़ा रहेगा और दोनों देशों के रिश्ते आने वाले वर्षों में और अधिक मजबूत होंगे.

दिल्ली की घटना पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया न सिर्फ पीड़ितों के प्रति संवेदना है बल्कि एक सख्त संदेश भी है—कि देश के खिलाफ किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही, भूटान दौरे के दौरान उन्होंने भारत-भूटान की दोस्ती को नई मजबूती देने का भरोसा भी दिया.