Logo

घर बैठे मिनटों में बन सकता है आपका जन्म प्रमाण पत्र – ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका

जन्म प्रमाण पत्र अब पूरी जिंदगी का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है- पासपोर्ट से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. अच्छी खबर यह है कि अब इसे किसी भी उम्र में बनवाया जा सकता है, ऑनलाइन भी और ऑफलाइन भी.

👤 Samachaar Desk 23 Aug 2025 07:53 PM

अक्सर लोग जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) को केवल स्कूल एडमिशन से जोड़कर देखते हैं, लेकिन सच यह है कि यह डॉक्यूमेंट जीवन के हर महत्वपूर्ण मोड़ पर काम आता है. चाहे पासपोर्ट बनवाना हो, ड्राइविंग लाइसेंस लेना हो, वोटर आईडी या आधार कार्ड बनवाना हो, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. इतना ही नहीं, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और नागरिकता साबित करने के लिए भी यह सबसे अहम दस्तावेज है.

पहले इसे जन्म के 15 साल तक ही बनवाने का नियम था, लेकिन अब उम्र की पाबंदी खत्म कर दी गई है. यानी अगर आपके पास यह जरूरी कागज नहीं है, तो किसी भी उम्र में बनवाया जा सकता है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प

आज के डिजिटल दौर में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का काम और भी आसान हो गया है. आप चाहें तो इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन जाकर स्थानीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

1.⁠ ⁠सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट [https://dc.crsorgi.gov.in/crs](https://dc.crsorgi.gov.in/crs) पर जाएं.

2.⁠ ⁠यहां जन्म प्रमाण पत्र का विकल्प चुनें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

3.⁠ ⁠मांगी गई जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

4.⁠ ⁠आवेदन सबमिट करने पर आपके मोबाइल नंबर पर SMS मिलेगा.

5.⁠ ⁠मंजूरी मिलते ही आप जन्म प्रमाण पत्र सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप इंटरनेट का सहारा नहीं लेना चाहते तो नजदीकी नगर निगम, तहसील या पंचायत कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज जमा करें और निर्धारित समय में प्रमाण पत्र प्राप्त करें.

उत्तर प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विशेष प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में यह काम राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है. यहां भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं.

1.⁠ ⁠आधिकारिक वेबसाइट [https://e-nagarsewaup.gov.in](https://e-nagarsewaup.gov.in) पर जाएं.

2.⁠ ⁠जन्म प्रमाण पत्र का विकल्प चुनें और अपनी डिटेल भरें.

3.⁠ ⁠SMS के जरिए आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.

4.⁠ ⁠लॉगिन करने के बाद फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.

5.⁠ ⁠मंजूरी मिलते ही आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

माता-पिता का आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र जन्म तिथि का सबूत (अस्पताल का रिकॉर्ड) माता-पिता का पेशा और पता पासपोर्ट साइज फोटो सक्रिय मोबाइल नंबर

निष्कर्ष

जन्म प्रमाण पत्र केवल स्कूल एडमिशन तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी जिंदगी की जरूरत है. नागरिकता साबित करने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक यह हर जगह काम आता है. अच्छी बात यह है कि अब इसे बनवाने पर उम्र की कोई पाबंदी नहीं है और आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.