Logo

198 करोड़ की कमाई वाली फिल्म के सीक्वल पर फैंस का क्रेज – लेकिन क्या अक्षय होंगे इस बार साथ?

ब्लॉकबस्टर फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान हो चुका है, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल नई होगी. सबसे बड़ा सवाल अब भी अधूरा है- क्या इस बार भी अक्षय कुमार राउडी अंदाज में नजर आएंगे या नहीं? यही सस्पेंस फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है.

👤 Samachaar Desk 23 Aug 2025 08:25 PM

बॉलीवुड में जब भी एक्शन और मसाला एंटरटेनमेंट की बात होती है तो अक्षय कुमार की राउडी राठौर (2012) का नाम जरूर लिया जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और अक्षय का डबल रोल दर्शकों को खूब भाया था. अब 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट बनने जा रहा है. लेकिन इस बार एक बड़ा ट्विस्ट है- ये फिल्म सीक्वल नहीं बल्कि पूरी तरह से नई कहानी पर आधारित होगी.

डायरेक्शन की जिम्मेदारी साउथ के हिटमेकर को मिली

"राउडी राठौर 2" को लेकर सबसे बड़ा अपडेट यह है कि मेकर्स ने इसके डायरेक्शन के लिए साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर पी. एस. मिथ्रन को चुना है. वे अपनी कमर्शियल और मास-एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट किसी और ने नहीं बल्कि एस. एस. राजामौली के पिता वी. विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. उन्होंने कहानी को इस तरह तैयार किया है कि इसमें नई ताजगी भी होगी और वही एंटरटेनिंग फ्लेवर भी जो ऑरिजनल फिल्म की पहचान बना था.

क्या अक्षय कुमार होंगे फिल्म का हिस्सा?

फैंस के लिए सबसे बड़ी दुविधा यही है कि क्या इस बार भी अक्षय कुमार "राउडी राठौर" के अंदाज में नजर आएंगे या नहीं. मेकर्स ने अभी तक उनकी मौजूदगी को लेकर कोई पुख्ता ऐलान नहीं किया है. यही वजह है कि दर्शकों में रोमांच और उत्सुकता दोनों बनी हुई हैं. अगर अक्षय फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो यह उनके पुलिस-एक्शन अवतार को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका होगा.

पहली फिल्म की गूंज आज भी कायम

साल 2012 में रिलीज हुई "राउडी राठौर" का बजट करीब 45 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने दुनियाभर में 198 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. अक्षय और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की हाई-एनर्जी, डायलॉग्स और एक्शन सीन्स ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया था. यही कारण है कि इसके दूसरे पार्ट को लेकर आज भी जबरदस्त बज बना हुआ है.

निष्कर्ष

"राउडी राठौर 2" दर्शकों के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि 13 साल पुरानी यादों को ताजा करने का मौका होगी. हालांकि, इसमें अक्षय कुमार की एंट्री होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन नई कहानी, साउथ के हिट डायरेक्टर और राजामौली के पिता की लिखी स्क्रिप्ट को देखते हुए, यह फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है.