बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को बिहार की एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “लालटेन युग के लोग बिहार को बिजली नहीं दे सकते, जंगलराज के दिन फिर नहीं आने चाहिए.”
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का गौरव बढ़ाना और उसकी संस्कृति को पूरी दुनिया में पहुंचाना एनडीए की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “जब भारत ज्ञान और विज्ञान में दुनिया का नेतृत्व कर रहा था, तब बिहार ने इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. इसलिए विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब बिहार विकसित होगा.”
प्रधानमंत्री मोदी ने RJD पर तंज कसते हुए कहा, “जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वो उद्योगों के लिए जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली देंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? और जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वो कानून का राज लाएंगे क्या?”
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की नई लकीर खींची है — सड़कों, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में 2001 के मुजफ्फरपुर अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में हालात इतने खराब थे कि 40 हजार रुपये के लिए किसी का भी अपहरण हो जाता था. उन्होंने कहा, “आप लोग भूल नहीं सकते कि कैसे दिनदहाड़े बच्चों को अगवा कर लिया जाता था, और फिरौती न देने पर उनकी जान ले ली जाती थी. यही था RJD का जंगलराज.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज चलता है, वहां कानून दम तोड़ देता है. जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन होता है, वहां विकास और सामाजिक न्याय की बात नहीं होती. ऐसे लोग सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं, बिहार का नहीं.”
उन्होंने लोगों से अपील की कि “अब बिहार को फिर से पीछे नहीं जाने देना है, हमें जंगलराज नहीं, विकास का राज चाहिए.”