उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. वाराणसी और अयोध्या जैसे इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, अमेठी, आजमगढ़, मेरठ और बलिया समेत करीब 15 जिलों में लगातार हल्की बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है. कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मोंथा चक्रवात का असर 1 नवंबर तक जारी रह सकता है. आज और कल राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. बारिश के चलते स्कूल जाने वाले बच्चे रेनकोट और छतरी लेकर निकलते नजर आए, जबकि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई.
मौसम केंद्र के अनुसार, 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोरखपुर जैसे 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बांदा, झांसी, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी सहित 30 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
31 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान झोंकेदार हवाएं चलेंगी, हालांकि 1 नवंबर से इसका असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. उसके बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार आएगा.
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में गुरुवार को आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे और दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद में हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं मौसम को और सुहाना बना देंगी.
मोंथा तूफान ने उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. बारिश और हवाओं से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव और ठंड की शुरुआत ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग अनावश्यक बाहर न निकलें और सावधानी बरतें.