भारतीय सिनेमा में अगर किसी फिल्म ने इतिहास रचा है, तो वह है एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइज़ी. साल 2015 में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और 2017 में ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इन फिल्मों ने न सिर्फ देशभर में बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई.
अब राजामौली फिर एक बार दर्शकों को महिष्मती साम्राज्य में ले जाने वाले हैं. वह लेकर आ रहे हैं ‘बाहुबली: द एपिक’, जो दोनों फिल्मों का एक्सटेंडेड वर्जन है. यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. रिलीज़ से पहले ही फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का बजट करीब 180 करोड़ रुपये था और इसने 650 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर धमाल मचा दिया था. भारत में ही फिल्म ने 516 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों के दमदार अभिनय ने इसे एक क्लासिक बना दिया. IMDb पर इसे 8 रेटिंग मिली थी.
इसकी सीक्वल ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ साल 2017 में रिलीज़ हुई और इसने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 1,788 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की. सिर्फ भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 1,416 करोड़ रुपये से ज़्यादा रहा. शानदार वीएफएक्स, ग्रैंड सेट और “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” जैसे सवाल ने इसे एक कल्ट फिल्म बना दिया. IMDb पर इस भाग को 8.2 रेटिंग मिली.
दोनों फिल्मों ने मिलकर दुनिया भर में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. इससे ‘बाहुबली’ भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई.
फिल्म का ट्रेलर 24 अक्टूबर 2025 को लॉन्च हुआ था, जिसकी ड्यूरेशन 2 मिनट 35 सेकंड है. बताया जा रहा है कि फिल्म की लंबाई 3 घंटे 44 मिनट होगी. एडवांस बुकिंग में इसका जलवा साफ दिख रहा है — मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर घंटे 5,000 टिकटें बिक रही हैं और कई शहरों में शो हाउसफुल हैं.
अगर यही रफ्तार रही तो ‘बाहुबली: द एपिक’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने वाली है.