देसी घी को लेकर अक्सर लोगों के मन में एक सवाल उठता है खासकर तब जब बात हाई कोलेस्ट्रॉल की हो. कई लोग मानते हैं कि घी एक हेल्दी फैट है और इसे खाने में कोई बुराई नहीं, जबकि कुछ लोग इसे पूरी तरह से अवॉइड करने की सलाह देते हैं. तो आखिर सच्चाई क्या है? आइए जानते हैं कि हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों को देसी घी खाना चाहिए या नहीं, और अगर खाना हो तो कैसे?
देसी घी न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि इसके पोषण गुण भी काफी प्रभावशाली हैं. इसमें लगभग 60-65% सैचुरेटेड फैट होता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, कनजुगेटेड लिनोलिक एसिड (CLA) और विटामिन A, D, E जैसे पोषक तत्व शरीर की सूजन कम करने, पाचन सुधारने और हृदय को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं.
यह सबसे बड़ा सवाल है. चूंकि घी में सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है, इसलिए एक्सपर्ट्स इसे सीमित मात्रा में खाने की सलाह देते हैं.
1 यदि कोलेस्ट्रॉल लेवल बहुत ज्यादा नहीं है और आप एक संतुलित डाइट व एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं, तो दिन में 2-3 छोटे चम्मच घी खाना नुकसान नहीं पहुंचाता.
2 पर यदि आपके कोलेस्ट्रॉल की रिपोर्ट लगातार हाई आ रही है, तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है.
1. मात्रा का ख्याल रखें: दिनभर में 2-3 छोटे चम्मच से ज्यादा न खाएं.
2. कौन-सा घी बेहतर? गाय का घी भैंस के मुकाबले हल्का और जल्दी पचने वाला होता है.
3. बाकी फैट्स कम करें: अगर आप घी ले रहे हैं तो बाकी तेल और फैट्स (जैसे बटर, क्रीम) की मात्रा कम करें.
4. दवाइयां ले रहे हैं? – कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल की दवाओं के साथ किसी भी फैट को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से चर्चा ज़रूर करें.
देसी घी अगर सही मात्रा और सही तरीके से खाया जाए, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह नहीं, बल्कि लाभकारी हो सकता है. यहां तक कि हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए भी. पर हर शरीर अलग होता है, इसलिए व्यक्तिगत मेडिकल कंडीशन के अनुसार निर्णय लेना ही बेहतर होता है. हेल्दी लाइफस्टाइल, संतुलित आहार और समय पर मेडिकल चेकअप यही हैं सेहत का असली फॉर्मूला.
(Disclaimer: यह स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या में विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)