आज के दौर में जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, तो प्यार और रिश्तों की तलाश भी मोबाइल ऐप्स के जरिए होने लगी है. पहले जहां लोग परिवार या दोस्तों के ज़रिए जीवनसाथी ढूंढते थे, वहीं अब डेटिंग ऐप्स ने इसे बेहद आसान बना दिया है. हजारों प्रोफाइल्स में से अपनी पसंद के साथी को खोजना अब कुछ क्लिक की दूरी पर है. अगर आप भी अपने लिए सही साथी ढूंढना चाहते हैं तो ये 5 ऐप्स आपकी मदद कर सकते हैं.
Tinder का नाम आते ही सबसे पहले इसका आसान इंटरफेस और व्यापक यूजर बेस याद आता है. यहां आपको बस अपनी प्रोफाइल सेट करनी होती है, फोटो डालना होता है और फिर पसंद आने पर स्वाइप करना होता है. दोनों पक्षों के मिलने पर चैटिंग शुरू हो जाती है. इसकी लोकप्रियता खासकर युवा वर्ग में बेहद ज्यादा है.
Bumble की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बातचीत शुरू करने का अधिकार केवल महिलाओं को ही मिलता है. यानी लड़कियों को पहला मैसेज भेजने का मौका मिलता है, जिससे वे ज्यादा सेफ महसूस करती हैं. यह फीचर इसे लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय बनाता है.
अगर आप सिर्फ कैजुअल डेटिंग नहीं बल्कि सीरियस रिश्ते की खोज में हैं, तो Hinge सबसे बेहतर विकल्प है. इसका टैगलाइन “Designed to be deleted” है, जो दिखाता है कि इस ऐप का मकसद आपको स्थायी साथी देना है. यहां प्रोफाइल काफी डिटेल्ड होती हैं और यूजर सवाल-जवाब के जरिए बेहतर तरीके से एक-दूसरे को जान पाते हैं.
OkCupid की ताकत इसका एडवांस्ड एल्गोरिद्म है जो आपके उत्तरों और पसंद-नापसंद के आधार पर मैच सजेस्ट करता है. यहां आपको कई सवालों के जवाब देने होते हैं, जिससे ऐप आपकी रुचि, विचार और लाइफस्टाइल को समझ कर सबसे सही पार्टनर ढूंढता है.
भारतीय युवाओं के लिए बनाए गए TrulyMadly ऐप में वेरिफिकेशन प्रोसेस काफी मजबूत है, जिससे फेक प्रोफाइल्स की संभावना कम हो जाती है. यह ऐप यूजर्स को एक सेफ और भरोसेमंद डेटिंग का माहौल प्रदान करता है, जो इसे भारत में खास बनाता है.
डेटिंग ऐप्स ने प्यार की तलाश को आसान और मजेदार बना दिया है. सही ऐप चुनकर आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार साथी खोज सकते हैं. चाहे हल्की-फुल्की बातचीत हो या गंभीर रिश्ता, ये ऐप्स हर जरूरत के लिए सही हैं.