Logo

पंजाब में 75 करोड़ की हेरोइन बरामद, 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार; पाकिस्तान से जुड़ा तस्करी नेटवर्क बेनकाब

पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने 22 वर्षीय युवक सोनू को गिरफ्तार कर उसके पास से 15.775 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपये है।

👤 Saurabh 15 Sep 2025 12:10 PM

पंजाब के फिरोजपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15.775 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप आने वाली है। इसी आधार पर सीआईए स्टाफ ने ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ा।

गिरफ्तार युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। उसे अली क्षेत्र में सतलुज नदी के किनारे एक तटबंध से पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि यह खेप कपूरथला जेल में बंद एक बड़े ड्रग तस्कर के इशारे पर मंगाई गई थी। उसने पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए यह खेप भिजवाई थी।

पुलिस अब जेल में बंद इस तस्कर को आगे की पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि यह कोई अकेली वारदात नहीं है, बल्कि सीमा पार से चल रहे बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) भूपिंदर सिंह ने बताया कि हाल की बाढ़ की स्थिति का फायदा उठाकर ड्रग माफिया ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। नदियों में पानी बढ़ने और निचले इलाकों के जलमग्न होने के कारण तस्करों ने इस मौके का इस्तेमाल किया। पिछले 15 दिनों में ही फिरोजपुर इलाके से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जो ज्यादातर पाकिस्तान से आई बताई जा रही है।

पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि सप्लाई कहां-कहां की जानी थी और तस्कर सीमा पार किस तरह से संपर्क साधते थे। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद सिर्फ एक खेप पकड़ना नहीं है, बल्कि पूरे ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करना है।