Sushant Singh Rajput Death Anniversary : 14 जून 2020... ये वही तारीख है जिसने करोड़ों दिलों को चीर दिया. एक ऐसा दिन जब एक होनहार, टैलेंटेड और लाखों दिलों की धड़कन सुशांत सिंह राजपूत हमसे हमेशा के लिए दूर चला गया. वो न सिर्फ एक शानदार कलाकार थे, बल्कि एक ऐसा इंसान भी थे जो जिंदगी को अपने तरीके से जीना जानता था.
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी, लेकिन जल्द ही वो बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने लगे. ‘एम.एस. धोनी’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर स्थापित किया. उन्होंने बहुत कम वक्त में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली – एक ऐसी जगह जो आज भी खाली सी लगती है.
एक तरफ जहां सुशांत का फिल्मी सफर शानदार था, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. कई नाम उनके साथ जोड़े गए, लेकिन उन्होंने कभी कुछ खुलकर नहीं कहा.
‘पवित्र रिश्ता’ की शूटिंग के दौरान अंकिता लोखंडे और सुशांत के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों का रिश्ता करीब 6 साल तक चला. ये एक ऐसा रिलेशनशिप था जो पब्लिक भी था और बेहद पसंद किया जाता था. लेकिन वक्त के साथ ये रिश्ता टूट गया और दोनों अपनी-अपनी राह पर चल पड़े.
सुशांत की मौत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा रिया चक्रवर्ती को लेकर हुई. रिया ने खुलकर अपने और सुशांत के रिश्ते की बात मानी. दोनों साथ में वीडियो बनाते थे, फोटोज शेयर करते थे और सुशांत के आखिरी दिनों में रिया उनके सबसे करीब बताई गईं.
‘राब्ता’ की शूटिंग के दौरान कृति और सुशांत के बीच करीबी बढ़ी – ऐसी कई खबरें आईं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन मीडिया में दोनों के अफेयर की खूब चर्चा रही.
‘केदारनाथ’ में सुशांत के साथ नजर आईं सारा अली खान के साथ भी उनके रिलेशन की चर्चा जोरों पर थी. दोनों को कई बार साथ देखा गया, लेकिन सारा ने हमेशा उन्हें ‘अच्छा दोस्त’ कहा. इसके बावजूद, उनके रिश्ते को लेकर फैंस और मीडिया में खूब बातें होती रहीं.
आज भी लोग उनकी फिल्मों को देखकर भावुक हो जाते हैं. ‘छिछोरे’ की लाइनों से लेकर ‘एम.एस. धोनी’ की मेहनत तक – हर फ्रेम में सुशांत का जादू है. सुशांत की मौत ने सिर्फ एक कलाकार को नहीं, बल्कि कई सवालों को भी जन्म दिया – क्या वो अकेले थे? क्या उन्हें समझा गया? क्या उन्हें वो मिला जिसके वो हकदार थे?