Logo

Father's Day 2025 : इस बार फादर्स डे पर टाई या परफ्यूम नहीं... कुछ ऐसा दीजिए जो उनके लिए हो खास

Father's Day 2025 : वो कुछ नहीं कहते, ना शिकायत करते हैं… लेकिन हर दर्द, हर चिंता अपने भीतर दबाए रखते हैं. इस फादर्स डे पर उन्हें कुछ ऐसा दीजिए जो सिर्फ गिफ्ट नहीं, आपके जज्बातों की साइलेंट एक्सप्रेशन हो – कुछ ऐसा जो हर बार उन्हें आपके प्यार की याद दिला दे.

👤 Samachaar Desk 14 Jun 2025 08:36 AM

Father's Day 2025 : हम बचपन से मां के आंचल में प्यार ढूंढ़ते हैं, लेकिन उस छांव को कम ही समझ पाते हैं जो पिता की खामोश मौजूदगी से मिलती है. पिता उस छत की तरह होते हैं जो तपती धूप में भी सिर पर साया बनाए रखते हैं. वो अपनी परेशानियों को छुपाकर बच्चों की जरूरतों को पहले रखते हैं. शायद इसलिए, उनके लिए प्यार जताना शब्दों में नहीं, कर्मों में ज्यादा मायने रखता है.

फादर्स डे, जो हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, इस बार 15 जून को पड़ रहा है. ये मौका है अपने उस हीरो को एक ऐसा तोहफा देने का, जो उनकी सेहत, सुकून और आपके प्यार की झलक भी साथ लाए.

पापा के लिए स्पेशल हेल्थ-कॉनशस गिफ्ट्स

1. स्कैल्प और नेक मसाजर

आजकल इलेक्ट्रॉनिक हेड मसाजर्स खासे पॉपुलर हो गए हैं. आप अपने पापा के लिए 4-रोलर वाला पोर्टेबल स्कैल्प मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ सिर बल्कि गर्दन की भी थकान उतर जाएगी. जब आप खुद उनके सिर की मालिश करेंगी, तो वो सिर्फ सुकून ही नहीं, बल्कि आपके अपनापन को भी महसूस करेंगे.

2. फुट मसाजर और ऑर्गेनिक ऑयल

एक उम्र के बाद पैरों में थकान और सूजन आम हो जाती है. फुट मसाजर, खासकर वाइब्रेशन या हीट फंक्शन वाला, पापा की मसल्स को आराम देगा और ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद करेगा. इसके साथ एक ऑर्गेनिक एसेंशियल ऑयल जोड़ें जो मानसिक सुकून भी दे.

3. हेल्दी स्नैक हैम्पर

अगर आपके पापा भी खाने को लेकर थोड़े लापरवाह हैं, तो ये उनके लिए हेल्दी हैबिट की शुरुआत हो सकती है. नट्स, मखाना, मल्टीग्रेन कुकीज, लो-सॉल्ट चिप्स जैसे हेल्दी स्नैक्स से भरा हैम्पर उन्हें याद दिलाएगा कि अब उनकी सेहत की जिम्मेदारी आपकी भी है. इसे आप कस्टमाइज भी करा सकते हैं.

4. स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड

अगर पापा फिटनेस को लेकर थोड़ा भी सजग हैं (या आपको उन्हें प्रेरित करना है), तो स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड एक परफेक्ट गिफ्ट है. ये न केवल बीपी, हार्ट रेट, स्लीप ट्रैक और स्टेप काउंट मापता है, बल्कि उन्हें एक्टिव रहने के लिए प्रोत्साहित भी करता है.

इमोशन्स का टेक गिफ्ट

तोहफा चाहे छोटा हो या बड़ा, जब उसमें आपकी फिक्र और भावना झलकती है, तो वो हमेशा खास बन जाता है. इस फादर्स डे कुछ ऐसा दीजिए जो आपके पिता के लिए सिर्फ एक गिफ्ट न हो, बल्कि आपकी चुपचाप जताई गई केयर की झलक हो.