Logo

Box Office Collection Day 4 : पहले ही वीकेंड में कमाई का तूफान बनी सैयारा’ – जानें 4 दिनों की पूरी कमाई

Box Office Collection Day 4 : सिर्फ 4 दिन में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने कर दिखाया वो कमाल, जो बड़े-बड़े स्टार्स नहीं कर पाए. किसे पछाड़ा और कौन है आगे? पूरी कहानी जानकर चौंक जाएंगे!

👤 Samachaar Desk 22 Jul 2025 09:45 AM

Box Office Collection Day 4 : बॉलीवुड के लिए हर शुक्रवार एक नई उम्मीद लेकर आता है, लेकिन बीते शुक्रवार का फ्राइडे बेहद खास रहा. वजह है 27 साल के नए सितारे अहान पांडे, जिनकी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के महज चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि दिग्गज सितारों को जहां इस मुकाम तक पहुंचने में कई दिन लग जाते हैं, वहीं अहान ने अपने करियर की पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया है.

‘सैयारा’ को करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जिसमें लीड एक्टर्स न्यूकमर्स हैं. बावजूद इसके, फिल्म की कहानी और म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही, बेहतरीन प्रमोशन और वर्ड ऑफ माउथ ने इसे बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ सफलता दिलाई. रिलीज के तीन दिन के भीतर ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था और चौथे दिन तक यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया.

चार दिनों की कमाई का रिकॉर्ड

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ का कलेक्शन इस तरह रहा –

पहले दिन फिल्म ने ₹21.5 करोड़ की मजबूत शुरुआत की. दूसरे दिन कमाई बढ़कर ₹26 करोड़ हो गई. तीसरे दिन रविवार को धमाकेदार ₹35 करोड़ जुटाए. चौथे दिन सोमवार को भी ₹22.5 करोड़ का शानदार बिजनेस किया.

चार दिनों का कुल कलेक्शन ₹105.75 करोड़ रहा. यह कमाई साबित करती है कि फिल्म ने न केवल दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया.

किन सुपरस्टार्स को पछाड़ा?

‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिन फिल्मों को पीछे छोड़ा है, उनमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. सनी देओल की ‘जाट’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में भी अहान पांडे की फिल्म से पीछे रह गईं.

तुलना करें तो ‘सितारे जमीन पर’ चार दिन में सिर्फ ₹66.65 करोड़ कमा सकी. ‘सिकंदर’ ₹84.25 करोड़ तक पहुंची, जबकि अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने ₹100 करोड़ का आंकड़ा चार दिनों में पार किया था. लेकिन अहान की फिल्म ने इसे भी पीछे छोड़ते हुए ₹105 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया.

सिर्फ विकी कौशल की ‘छावा’ है आगे

इस साल अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म विकी कौशल की ‘छावा’ रही है, जिसने दुनियाभर में ₹800 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि, अगर ‘सैयारा’ इसी रफ्तार से चलती रही, तो यह फिल्म भी टॉप चार्ट में अपनी जगह बना सकती है.

क्या बनेगा नया बॉक्स ऑफिस किंग?

अहान पांडे के लिए यह डेब्यू फिल्म एक सपने जैसी सफलता लेकर आई है. फैंस और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या यह फिल्म आगे जाकर 200 या 300 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी. अगर ऐसा हुआ, तो यह बॉलीवुड में एक नए सुपरस्टार के उदय का संकेत होगा.