Logo

Param Sundari Ott Release : थिएटर में हिट, ओटीटी पर महंगी! सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म देखनी है तो जेब ढीली करनी होगी!

Param Sundari Ott Release : सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' अब प्राइम वीडियो पर पर उपलब्ध है. थिएटर में हिट रही ये फिल्म 6 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज की गई है.

👤 Samachaar Desk 11 Oct 2025 08:31 PM

Param Sundari Ott Release : सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल तो जीता ही, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी रिलीज कर दी गई है. हालांकि, जो दर्शक इसे घर बैठे देखने की सोच रहे हैं, उन्हें यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि फिल्म को देखने के लिए रेंट पर ₹349 खर्च करने होंगे.

‘परम सुंदरी’ को 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और लगभग 6 हफ्तों के बाद इसे ओटीटी पर लाया गया है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि फिल्म फ्री में नहीं, बल्कि रेंटल मॉडल पर उपलब्ध है. यानी, अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको ₹349 का भुगतान करके केवल एक बार फिल्म स्ट्रीम करने का मौका मिलेगा. इस फैसले पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है, क्योंकि इतनी कीमत में कई लोग पूरी ओटीटी सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में एक नॉर्थ इंडिया के लड़के और साउथ इंडिया की लड़की की लव स्टोरी को दिखाया गया है. इन दो अलग संस्कृतियों से आने वाले किरदारों के बीच की केमिस्ट्री, संघर्ष और भावनाओं को दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है. इस यूनिक प्रेम कहानी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.

स्टारकास्ट और परफॉर्मेंस

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इनके अलावा फिल्म में कई मजबूत सपोर्टिंग किरदार भी हैं, जैसे:

रेन्जी पणिक्कर सिद्धार्थ शंकर मनजोत सिंह संजय कपूर इनायत वर्मा

इन सभी ने फिल्म में अपनी-अपनी भूमिकाओं में शानदार अभिनय किया है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन

फिल्म का बजट करीब ₹40 से ₹50 करोड़ के बीच बताया गया है. हालांकि, इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत ही रहा:

भारत में कमाई: ₹51.28 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹84.26 करोड़

हालांकि यह रकम बुरी नहीं कही जा सकती, लेकिन मेकर्स को इससे कुछ ज्यादा उम्मीदें थीं.

ओटीटी पर इतनी कीमत क्यों?

आजकल अधिकतर फिल्में ओटीटी पर फ्री या सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध होती हैं, ऐसे में ₹349 का रेंटल मॉडल थोड़ा हैरान करने वाला है. इसका कारण फिल्म की थिएट्रिकल परफॉर्मेंस, स्टारकास्ट और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी हो सकता है. प्राइम वीडियो पर रेंट पर फिल्म उपलब्ध होने का मतलब है कि इसे कुछ हफ्तों तक सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री में नहीं देखा जा सकेगा.

अगर आप सिद्धार्थ और जाह्नवी के फैन हैं और इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो ₹349 खर्च करना आपके लिए ठीक हो सकता है. लेकिन अगर आप ओटीटी पर फ्री रिलीज का इंतजार कर सकते हैं, तो संभव है कि फिल्म कुछ हफ्तों बाद प्राइम वीडियो पर फ्री में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाए.