टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल माही विज और जय भानुशाली पिछले कुछ समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं और वे अब अलग रह रहे हैं. यहां तक कि कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है. हालांकि, न तो जय भानुशाली और न ही माही विज ने इन बातों की आधिकारिक पुष्टि की है.
इन चर्चाओं के बीच माही विज ने हाल ही में अपने व्लॉग में इस पूरे मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने जय को अपना परिवार बताते हुए कहा कि मीडिया में चल रही बातें पूरी तरह से सच नहीं हैं. साथ ही, उन्होंने तलाक के बाद महिलाओं को मिलने वाली एलिमनी (भरण-पोषण राशि) पर अपनी राय रखी.
अपने व्लॉग में माही ने कहा, “मुझे एलिमनी की अवधारणा समझ में नहीं आती. मैं एक महिला के तौर पर कह सकती हूं कि यह हमारा अधिकार नहीं है. जो पैसा एक पुरुष कमाता है, वह उसका होता है. अगर कोई पुरुष प्यार और सम्मान के साथ आपकी मदद करना चाहता है, तो यह उसकी मर्जी है, लेकिन इसे हक नहीं कहा जा सकता.”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी महिला के पास खुद के पैसों से जीवन चलाने की क्षमता है, तो उसे एलिमनी की मांग नहीं करनी चाहिए. माही के अनुसार, आत्मनिर्भर होना हर महिला के लिए जरूरी है.
माही विज ने आगे कहा, “एलिमनी उन महिलाओं को मिलनी चाहिए जो हाउसवाइफ हैं, जिन्होंने कभी काम नहीं किया और घर संभालने में अपना पूरा जीवन लगाया. लेकिन अगर कोई महिला काम कर सकती है, तो उसे खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहिए. जब रिश्ते खत्म हो जाते हैं, तो हमें आगे बढ़कर अपने लिए कमाना चाहिए.”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने माही की बात से सहमति जताई, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर स्थिति अलग होती है और हर महिला के हालात एक जैसे नहीं होते.