Logo

KL Rahul Net Worth : जानिए कितने अमीर है अथिया शेट्टी के.एल. राहुल

के.एल. राहुल भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं, जिनकी नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक है. वे ब्रांड्स, आईपीएल और क्रिकेट मैचों से करोड़ों कमाते हैं और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं.

👤 Samachaar Desk 05 Nov 2025 07:19 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की थी. हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी इवाराह का स्वागत किया है. यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरों के जरिए फैंस का दिल जीतता रहता है.

क्रिकेट से मिली शोहरत और दौलत

के.एल. राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ियों में से एक हैं. अपने बेहतरीन खेल और स्टाइलिश व्यक्तित्व के कारण वे लाखों फैंस के दिलों में बसते हैं. लेकिन सिर्फ शोहरत ही नहीं, राहुल ने मेहनत से करोड़ों की कमाई भी की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल बीसीसीआई की ‘ए’ कैटेगरी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें हर साल लगभग 5 करोड़ रुपए मिलते हैं.

टेस्ट मैच की फीस: 15 लाख रुपए वनडे मैच की फीस: 6 लाख रुपए टी20 मैच की फीस: 3 लाख रुपए

इसके अलावा, राहुल आईपीएल (IPL) से भी मोटी कमाई करते हैं. आईपीएल 2025 में वे दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे और इस सीजन में उन्हें करीब 14 करोड़ रुपए की कमाई हुई.

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करते हैं कमाई

के.एल. राहुल कई नामी ब्रांड्स के चेहरे बने हुए हैं. वे स्पोर्ट्स, फैशन और फिटनेस से जुड़े कई विज्ञापनों में नजर आते हैं. हर ब्रांड प्रमोशन या ऐड शूट के लिए वे 10 से 12 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.

के.एल. राहुल की संपत्ति और घर

क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ लगभग 101 करोड़ रुपए बताई जाती है. उनके पास देश के अलग-अलग हिस्सों में शानदार प्रॉपर्टीज हैं.

बैंगलोर में उनका लग्जरी अपार्टमेंट, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए है. गोवा में 7000 स्क्वायर फीट का विला "मिलाना", जो बेहद खूबसूरत बताया जाता है. मुंबई में उनका सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जहां वे पत्नी अथिया और बेटी इवाराह के साथ रहते हैं.

महंगी गाड़ियों का शौक

के.एल. राहुल को लग्जीरियस कारों का खास शौक है. उनके कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं -

लैम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर – ₹4.10 करोड़ एस्टन मार्टिन DB11 – ₹3.79 करोड़ ऑडी R8 – ₹2.30 से ₹2.72 करोड़ रेंज रोवर वेलार – ₹1.02 करोड़ मर्सिडीज C43 AMG – ₹75 लाख BMW 5 सीरीज – ₹63.90 लाख

के.एल. राहुल सिर्फ एक सफल क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक युवा हैं जिन्होंने मेहनत, लगन और खेल के प्रति जुनून से अपना मुकाम बनाया है. आज वे न सिर्फ टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, बल्कि एक जिम्मेदार पति और पिता भी हैं.