Jay Bhanushali: टीवी एक्टर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई थीं, जिन पर माही विज ने नाराजगी जताई थी और इन्हें झूठा बताया था. अब एक बार फिर जय को लेकर चर्चा तेज हो गई है, वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका एक वीडियो.
वायरल वीडियो में जय भानुशाली मुंबई में हुए बिस्मिल कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ ‘बिग बॉस 15’ की कंटेस्टेंट रह चुकी मीशा अय्यर भी मौजूद थीं. दोनों को साथ में कॉन्सर्ट का आनंद लेते देखा गया. बस इसी वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं.
जय और मीशा को साथ देखकर कुछ लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. इन बातों पर एक्ट्रेस आरती सिंह सामने आईं और साफ शब्दों में इन खबरों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि बिना सच्चाई जाने इस तरह की बातें फैलाना ठीक नहीं है. आरती के मुताबिक, मीशा अय्यर जय भानुशाली की राखी बहन हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस से शुरू हुई दोस्ती
जय भानुशाली और मीशा अय्यर की पहचान ‘बिग बॉस 15’ के दौरान हुई थी. शो के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती बन गई थी. मीशा हर साल जय को राखी बांधती हैं और उनका रिश्ता भाई-बहन जैसा है.
जय और माही का परिवार
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी टीवी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है. इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम तारा है. इसके अलावा जय और माही दो बच्चों, राजवीर और खुशी, की देखभाल भी करते हैं.
बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी
जय और माही अपने सभी बच्चों को बराबर प्यार देते हैं. वे अक्सर बच्चों के साथ समय बिताते और सोशल मीडिया पर उनके साथ वीडियो भी शेयर करते हैं. परिवार के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो यह दिखाते हैं कि वे बच्चों को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानते हैं.
➤