Logo

Griha Pravesh Muhurat 2026: साल 2026 में नए घर में प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त, जानें कौन-से दिन और समय लाएंगे घर में सुख और समृद्धि

Griha Pravesh Muhurat 2026: गृह प्रवेश 2026 में नए घर में शुभ समय पर प्रवेश करना जरूरी माना जाता है. सही तिथि, दिन और लग्न देखकर किया गया गृह प्रवेश घर में सुख, शांति और सकारात्मकता लाता है.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 07:27 PM

Griha Pravesh Muhurat 2026: हिंदू परंपरा में नए घर में रहने से पहले गृह प्रवेश पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस पूजा से घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मकता दूर रहती है. साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसलिए नए बने या खरीदे गए मकान में शुभ समय देखकर ही प्रवेश करना अच्छा माना जाता है.

गृह प्रवेश के लिए दिन तय करते समय पंचांग, तिथि, नक्षत्र और लग्न का ध्यान रखा जाता है. गलत समय पर किया गया गृह प्रवेश घर में परेशानियां बढ़ा सकता है. इसी कारण लोग बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, गुड़ी पड़वा और दशहरा जैसे दिनों को बेहतर मानते हैं. वहीं होली, श्राद्ध पक्ष, अधिक मास और उत्तरायण के समय गृह प्रवेश से बचने की सलाह दी जाती है.

साल 2026 के प्रमुख गृह प्रवेश मुहूर्त

साल 2026 में कई ऐसे दिन हैं जो गृह प्रवेश के लिए शुभ माने गए हैं. फरवरी और मार्च में कई अच्छे मुहूर्त बन रहे हैं. इसके अलावा अप्रैल, मई, जून, जुलाई और फिर नवंबर से दिसंबर तक भी शुभ समय उपलब्ध हैं. इन दिनों में सुबह, दोपहर और रात के अलग-अलग समय पर गृह प्रवेश किया जा सकता है. सही समय का चुनाव अपनी सुविधा और पंडित की सलाह से करना बेहतर रहता है.

कौन-से महीने माने जाते हैं अच्छे

शास्त्रों के अनुसार माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ माह गृह प्रवेश के लिए अच्छे माने जाते हैं. इन महीनों में किया गया प्रवेश घर में स्थिरता और शांति लाता है.

गृह प्रवेश के लिए सही दिन

मंगलवार को आमतौर पर गृह प्रवेश नहीं किया जाता. बाकी दिनों में प्रवेश किया जा सकता है, लेकिन कुछ खास स्थितियों में रविवार और शनिवार को भी टालने की सलाह दी जाती है.

कौन-सी तिथियां होती हैं शुभ

अमावस्या और पूर्णिमा को छोड़कर शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि को गृह प्रवेश के लिए अच्छा माना जाता है.

लग्न और नक्षत्र का महत्व

गृह प्रवेश हमेशा स्थिर लग्न में करना चाहिए. साथ ही जन्म नक्षत्र से सूर्य की स्थिति का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि ग्रहों का प्रभाव घर पर अनुकूल बना रहे.

सही सलाह है जरूरी

हालांकि ऊपर बताए गए मुहूर्त और नियम सामान्य जानकारी के लिए हैं, फिर भी गृह प्रवेश से पहले अपने कुंडली और स्थान के अनुसार किसी जानकार पंडित से सलाह लेना सबसे अच्छा रहता है. इससे घर में सुख और शांति बनाए रखने में मदद मिलती है.