Logo

Yamla Pagla Deewana: नए साल पर फिर सिनेमाघरों में गूंजेगी ‘यमला पगला दीवाना’, जानें कब?

Yamla Pagla Deewana Re-Release Date: धर्मेंद्र की याद में उनकी हिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ नए साल पर फिर रिलीज होगी. सनी और बॉबी देओल संग बनी ये फिल्म लोगों को एक बार फिर हंसी और यादें देगी.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 06:27 PM

Yamla Pagla Deewana Re-Release Date: 24 नवंबर 2025 को हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके जाने से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि देश-विदेश में फैले उनके चाहने वाले भी गहरे दुख में डूब गए. धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी सफर में दर्शकों को कई यादगार फिल्में दीं. अब उनकी याद में उनकी चर्चित फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाने की तैयारी की जा रही है.

ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसमें धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे. तीनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर लोगों को काफी खुशी हुई थी. फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का हल्का-फुल्का मेल था, जिसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता था. धर्मेंद्र की मस्ती भरी अदाकारी और तीनों कलाकारों की आपसी तालमेल ने फिल्म को यादगार बना दिया.

कब होगी फिल्म की दोबारा रिलीज

एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए इस फिल्म को नए साल के मौके पर फिर से रिलीज किया जाएगा. 1 जनवरी को दर्शक इसे एक बार फिर थिएटर में देख सकेंगे. पुराने फैंस के लिए ये यादों को ताजा करने का मौका होगा, वहीं नई पीढ़ी बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र को देखने का अनुभव ले सकेगी.

रिलीज में क्यों हुआ बदलाव

‘यमला पगला दीवाना’ का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था और इसके राइट्स NH स्टूडियोज के पास हैं. पहले इसे दिसंबर में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन उसी समय दूसरी फिल्मों की अच्छी कमाई को देखते हुए तारीख बदल दी गई. इसके बाद तय किया गया कि इसे नए साल पर दर्शकों के सामने लाया जाए.

बजट और कमाई का सफर

ये फिल्म अपने समय में दर्शकों को खूब पसंद आई थी. हंसी-मजाक और पारिवारिक कहानी के कारण ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे करीब 28 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 88 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

कुल मिलाकर, ‘यमला पगला दीवाना’ की दोबारा रिलीज धर्मेंद्र के योगदान को याद करने का एक सरल और भावनात्मक तरीका है. उनके चाहने वालों के लिए यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि उनकी यादों से जुड़ा एक खास तोहफा है.