बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया दो दशकों से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं. ब्लॉकबस्टर गानों के साथ उन्होंने फिल्मों में धूम मचाई, वहीं अपने कॉन्सर्ट्स से भी वे फैंस का दिल जीतते आए हैं. इस समय हिमेश अपने कैप मानिया टूर पर हैं और हाल ही में उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक शानदार कॉन्सर्ट से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
दिल्ली के इंदिरा गांधी एरेना में हुए इस कॉन्सर्ट के दौरान हिमेश ने जहां एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए, वहीं उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा- सबकुछ होगा लेकिन हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से हम आज आज़ादी से जी पा रहे हैं. हमारे देश के जवानों को सैल्यूट है. जय हिंद… ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद. इसके बाद उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म कर्मा का आइकॉनिक सॉन्ग ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ गाकर माहौल को और भी देशभक्ति से भर दिया.
हिमेश ने अपनी परफॉर्मेंस के बीच फैंस के साथ हल्की-फुल्की बातें भी कीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा कि उन्हें “रेगुलर गाना चाहिए या फिर नाक से गाना चाहिए?” जो उनकी सिग्नेचर स्टाइल माना जाता है. यह सुनकर ऑडियंस ठहाकों से गूंज उठी. स्टेज पर उन्होंने अपनी पत्नी सोनी को भी बुलाया और दोनों की प्यारी बॉन्डिंग देखकर फैंस खुश हो गए.
View this post on Instagram
फिल्मी करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स
हिमेश रेशमिया सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गानों के साथ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया और फिल्मों में एक्टिंग भी की. उनकी पिछली फिल्म बैडएस रवि कुमार में वे एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर के रूप में नजर आए थे, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिलहाल हिमेश इमरान हाशमी की फिल्म गनमास्टर जी9 पर काम कर रहे हैं.
➤