ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ रही अश्लीलता और समाज पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है. हाल ही में सरकार ने 25 मोबाइल एप्लिकेशंस पर बैन लगाया, जिनमें अश्लील कंटेंट दिखाया जा रहा था. इन ऐप्स में एकता कपूर के नाम से जुड़ा ALTT (पहले ALT Balaji) भी शामिल है. इस खबर के बाद एकता कपूर का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि अब उनका इस प्लेटफॉर्म से कोई लेना-देना नहीं है.
एकता कपूर ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि साल 2021 में ही उन्होंने और उनकी मां शोभा कपूर ने ALT Balaji से अलग होने का फैसला लिया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी Balaji Telefilms कानून का पालन करती है और सभी नियमों का सम्मान करती है. उनका कहना है कि ALTT प्लेटफॉर्म से अब उनका कोई संबंध नहीं है, इसलिए इस बैन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत होगा.
कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ सालों से अश्लीलता को बढ़ावा देने वाली सामग्री सामने आ रही थी. इन शो में रिश्तों को शर्मसार करने वाले सीन, अशोभनीय कंटेंट और समाज में गलत संदेश देने वाले एपिसोड दिखाए जा रहे थे. काफी समय से इसका विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद सरकार ने अब निर्णायक कदम उठाया और इन प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह से बैन कर दिया. इस सूची में ULLU, ALTT, Navrasa, Gulab App समेत कई अन्य ऐप्स शामिल हैं.
ALT Balaji की शुरुआत को लेकर पहले भी एकता से सवाल किए गए थे. तब उन्होंने कहा था कि यह प्लेटफॉर्म बोल्ड और अनकही कहानियों को दिखाने के मकसद से लॉन्च किया गया था, ताकि समाज के सामने छिपे हुए मुद्दों को भी लाया जा सके. लेकिन धीरे-धीरे चीजें कंट्रोल से बाहर हो गईं. अब एकता ने साफ कर दिया है कि उन्होंने 4 साल पहले ही इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली थी.