Logo

दिल्ली में देर रात बारिश ने तोड़ी गर्मी की चेन, उमस और धूप से परेशान लोगों को मिली राहत..!

दिल्ली में देर रात हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है, जिससे तापमान 31-33 डिग्री तक गिर सकता है.

👤 Samachaar Desk 26 Jul 2025 07:56 AM

दिल्ली में देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही आज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई थी. अनुमान के अनुसार, तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

पिछले दो दिनों से राजधानी दिल्ली में बारिश रुक गई थी. इसकी वजह मानसून ट्रफ का हिमालय की तलहटी पर अटक जाना बताया जा रहा है. इस स्थिति के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा की गतिविधियां काफी कम हो गई थीं. इसका असर दिल्ली पर भी दिखा, जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

कब मिलेगी और राहत? जानें मौसम का ताजा अपडेट

आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ेगी. 28 से 31 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने लगेगी और यह 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मानसून की वापसी से न केवल गर्मी में कमी आएगी बल्कि उमस से भी राहत मिलेगी.

उमस और धूप ने बढ़ाई परेशानी

गुरुवार को दिल्लीवासियों को तेज धूप और उमस ने बेहाल कर दिया था. दिनभर आंशिक बादल तो रहे, लेकिन बारिश कहीं नहीं हुई. उस दिन अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 94% से 58% के बीच दर्ज किया गया.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक लेवल पर

बारिश के बाद राजधानी की हवा में भी सुधार देखने को मिला है. सीपीसीबी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का AQI 91 रहा, जिसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. NCR के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में बनी हुई है. आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने से प्रदूषण के स्तर में और गिरावट आने की संभावना है.

देर रात हुई बारिश ने दिल्ली को उमस और गर्मी से राहत दी है. आने वाले दिनों में और बारिश होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.