Logo

दिशा पाटनी की बहन का श्रीकृष्ण पर विवादित बयान, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी!

दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने हाल ही में भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसने सोशल मीडिया पर धार्मिक बहस छेड़ दी और उन्हें ट्रोल्स के घेरे में ला खड़ा किया.

👤 Samachaar Desk 13 Aug 2025 09:29 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि वह फिल्म इंडस्ट्री में दिशा जितनी सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पहचान और फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. हाल ही में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी और उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला खड़ा किया.

खुशबू पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी राय और विचार खुलकर रखती हैं. कभी फिटनेस वीडियोज, कभी ट्रैवल पोस्ट और कभी समाजिक मुद्दों पर कमेंट- उनका अंदाज हमेशा बेबाक रहता है. इसी बेबाकी के चलते वह कई बार तारीफ बटोरती हैं तो कई बार विवादों में घिर जाती हैं.

प्यार, शादी और लिव-इन रिलेशनशिप पर खुली चर्चा

हाल ही में खुशबू ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्यार, शादी और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय रख रही थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का उदाहरण देते हुए समाज के आदर्शों और परंपराओं पर सवाल उठाए.

कृष्ण भगवान पर बयान

वीडियो में खुशबू ने कहा- ‘कृष्ण भगवान रुक्मिणी को द्वारका भगाकर लाए थे. तो आप तो हट जाएंगे ना ये सोचकर कि ये सोसाइटी के हिसाब से नहीं है, ऐसा नहीं कर सकते. कृष्ण ने हमेशा ही समाज के आदर्शों को तोड़ा है, हमेशा ही.’ उनका ये बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

कई यूजर्स ने इस बयान को गलत ठहराते हुए नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा- ‘भगवान श्रीकृष्ण ने समाज का कोई नियम नहीं तोड़ा, बल्कि धर्म और मर्यादा की रक्षा के लिए रुकावटें दूर कीं.’ एक अन्य ने तंज कसा - ‘ये नहीं सुधरेगी.’

धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप

कुछ लोगों का मानना है कि खुशबू का बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. एक टिप्पणी में लिखा गया- ‘भगवान श्रीकृष्ण जी ने धार्मिक मर्यादाओं के संतुलन के लिए विधि का पालन किया, न कि ऐसे कार्यों के बचाव के लिए.’ एक अन्य यूजर ने कठोर शब्दों में कहा - ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि.’

इंटरनेट पर बढ़ती बहस

यह वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत राय मानकर अनदेखा करने की बात कह रहे हैं, तो कुछ इसे धार्मिक मान्यताओं पर सीधा हमला बता रहे हैं.

विवाद और पहचान का अटूट रिश्ता

खुशबू पाटनी का यह पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी वह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर टिप्पणी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. लगता है कि बेबाकी उनकी पहचान का अहम हिस्सा है और यही वजह है कि उनका नाम सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करता रहता है.